Sachin Dhas: "मैं उदय को बता रहा था कि..." सचिन धास ने कप्तान के साथ हुई साझेदारी को लेकर दिया बड़ा बयान

Sachin Dhas - Uday Saharan Partnership: सचिन धास ने बताया कि 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 32 रन पर चार विकेट गंवाने के बावजूद उन्होंने और कप्तान उदय सहारन ने कभी भरोसा नहीं छोड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
Sachin Dhas: सचिन धास ने किया खुलासा, 171 रनों की साझेदारी के दौरान क्या हुई थी कप्तान से बातचीत

कप्तान उदय सहारन की अगुवाई में भारतीय टीम ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को एक रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. भारतीय टीम की जीत में कप्तान उदय सहारन और सचिन धास ने अहम भूमिका निभाई. इन दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया की जीत की नींव रखी. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 244 रन बनाए थे और भारत को जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट सिर्फ 32 के स्कोर पर गंवा दिए थे. कप्तान जब बल्लेबाजी को आए थे तब टीम इंडिया के 8 के स्कोर पर दो विकेट गिर चुके थे. कप्तान जब क्रीज पर आए थे तब उनके दिमाग में एक ही बात थी, अंत तक क्रीज पर टिके रहना.

चार विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया के लिए सचिन धास ने तेजी से रन बटोरे तो उदय दूसरे छोर पर खड़े रहे. हालांकि, जब सचिन धास आउट हुए तो भारत को 47 गेंदों में 42 रनों की जरुरत थी. लेकिन सहारन अंत तक खड़े रहे और जब सहारन आउट हुए तब स्कोर लेवल था और भारत को जीत के लिए सिर्फ एक रन चाहिए था. सचिन ने भारत के लिए 95 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली, तो कप्तान उदय ने 124 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली.

वहीं मैच के बाद, सचिन धास ने बताया कि 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 32 रन पर चार विकेट गंवाने के बावजूद उन्होंने और कप्तान उदय सहारन ने कभी भरोसा नहीं छोड़ा. सचिन ने मैच खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,"हमारी योजना अंत तक बल्लेबाजी करने की थी. हमें पूरा भरोसा था कि हम जीत तक पहुंच सकते हैं. लेकिन हम क्रीज पर डटे नहीं रह सके, कोई बात नहीं लेकिन हमने मैच जीता और यही मायने रखता है. मैं उदय को बता रहा था कि हम अंत तक खेलेंगे."

उन्होंने कहा,"हमें लगा कि हम समय लेकर अपनी पारी को आगे बढ़ायेंगे और प्रतिद्वंद्वी के गेंदबाजी आक्रमण को समझेंगे. हमारे बीच जो बातचीत हुई, वह लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की थी ताकि हम मैच का नतीजा अपने हक में करवा सकें." इन दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 171 रन की भागीदारी निभायी जिससे टीम लक्ष्य के करीब पहुंची. सचिन ने कहा,"दक्षिण अफ्रीका अच्छी गेंदबाजी कर रहा था. इसलिये यह थोड़ा कठिन था. लेकिन उदय और मुझे भरोसा था और हमें लगा कि एक बड़ी भागीदारी हमें मैच में जीत दिला सकती है."

बता दें, भारतीय अंडर-19 टीम लगातार पांचवीं बार आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. वहीं यग कुल नौंवा मौका है, जब टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई है. भारत का सामना फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Video: यह छक्का साबित हुआ मैच का सबसे बड़ा 'टर्निंग प्वाइंट', भारत ने जीती हारी हुई बाजी, 9वीं बार पहुंचा U19 के फाइनल में

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "वह पेस को समझने में..." आखिर जसप्रीत बुमराह के सामने क्यों संघर्ष कर रहे बेन स्टोक्स, पूर्व कप्तान ने बताया बड़ा कारण

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: BJP प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे CM Yogi, Danapur और Saharsa में Rally
Topics mentioned in this article