सचिन तेंदुलकर ने किया राहुल द्रविड़ का समर्थन, बोले कि "द वॉल" सब जानते हैं

नए कप्तान और कोच के बारे में सचिन ने कहा कि रोहित और राहुल की जोड़ी बहुत ही शानदार है. और इन दोनों के कार्यकाल के दौरान भारत निश्चित ही एक नयी ऊंचायी हासिल करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सचिन की निजी यू-ट्यूब चैनल से बातचीत
विश्व कप की एक और ट्रॉफी भारत आए-सचिन
आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार लंबा हो गया
नयी दिल्ली:

टीम इंडिया के नए कोच राहुल द्रविड़ की बतौर कोच दक्षिण अफ्रीका पहली सीरीज थी. उन्हें बहुत ही ज्यादा मुश्किल हालात मिले. अभी तक उन्होंने ढंग से माहौल को भी नहीं समझा है, लेकिन एक ऐसा बेसमझ वर्ग भी है, जो राहुल द्रविड़ के पीछे अभी से पड़ गया है. बहरहाल, अब सचिन तेंदुलकर ने द्रविड़ का बचाव करते हुए द्रविड़ के बारे में अहम बात कही है. और सचिन का यह बयान उन लोगों की समझ को जरूर बढ़ाएगा, जो बिना वजह के अभी से ही द्रविड़ को निशाने पर लेने लगे हैं. 

यह ही पढे़ं- कुलदीप यादव को लेकर हरभजन ने की यह अपील, मानेगा टीम मैनेजमेंट

सचिन  तेंदुलकर ने  एक निजी यू-ट्यूब चैनल से बातचीत में कहा कि इस साल अप्रैल में हमें विश्व कप जीते 11 साल हो जाएंगे. आईसीसी ट्रॉफी जीते हुए हमें लंबा  समय हो गया है. ध्यान दिला दें कि भारत ने साल 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. इंतजार लंबा हो गया है और हम एक और ट्रॉफी जीतना पसंद करेंगे. सचिन ने कहा कि विश्व कप से बड़ी कोई ट्रॉफी नहीं है और सभी खिलाड़ी विश्व कप जीतने के लिए खेलते हैं. 

नए कप्तान और कोच के बारे में सचिन ने कहा कि रोहित और राहुल की जोड़ी बहुत ही शानदार है. और इन दोनों के कार्यकाल के दौरान भारत निश्चित ही एक नयी ऊंचायी हासिल करेगा. मैं जानता हूं कि यह नहीं जोड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगी और अपनी क्षमता के हिसाब से बेस्ट देगी. 

Advertisement

यह ही पढे़ं:  रवि बिश्नोई ने अपनी टीम इंडिया में एंट्री का सारा श्रेय इस दिग्गज खिलाड़ी को दिया

उन्होंने कहा कि यहां बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो आपका समर्थन कर रहे हैं. यहां कुल मिलाकर बात सही समय पर समर्थन और सहयोग की है. वास्तव में, हर शख्स पर्याप्त क्रिकेट खेला है. और द्रविड़ भी यह जानने के लिए पर्याप्त क्रिकेट खेल चुके हैं कि मंजिल के सफर में उतार-चढ़ाव भी आएंगे. उम्मीद बिल्कुल न खोएं. कोशिस करते रहें, हम जरूरत आगे बढ़ते रहेंगे.  

Advertisement

VIDEO: First Class Cricket और Test Match Cricket में क्या अंतर होता है

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: कश्‍मीर में लगाए गए आतंकियों के पोस्‍टर, सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम