SA vs PAK 1st T20I: बाबर आजम का रिकॉर्ड, T20 में सबसे तेज ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने, कोहली पिछड़़े

SA vs PAK 1st T20I: एक बार फिर बाबर आजम (Babar Azam) ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. टी-20 क्रिकेट में बाबर ने 6000 रन पूरे कर लिए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच (T 20 Cricket) के दौरान आजम ने अपने टी-20 करियर में 6000 रन पूरे किए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
T20 क्रिकेट में बाबर आजम के 6000 रन पूरे

SA vs PAK 1st T20I: एक बार फिर बाबर आजम (Babar Azam) ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. टी-20 क्रिकेट में बाबर ने 6000 रन पूरे कर लिए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच (T 20 Cricket) के दौरान आजम ने अपने टी-20 करियर में 6000 रन पूरे किए. बाबर टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पाकिस्तान के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 165 टी-20 पारियों में इस खास मुकाम को हासिल किया है. बता दें कि टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम हैं.

DC vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स की XI को देखकर चौंके वीरेंद्र सहवाग, 'MEMS' शेयर कर दिया ऐसा रिएक्शन

गेल ने अपने टी-20 करियर में 6000 रन 162 पारियों में पूरा किया था. बता दें कि बाबर आजम टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले एशियन बल्लेबाज हैं. इतना ही नहीं टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान के कप्तान सबसे तेज 3 हजार, 4 हजार और 5 हजार रन बनाने वाले एशियन बल्लेबाज हैं. इसके अलावा बाबर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे. 

Advertisement
Advertisement

विराट कोहली से बाबर आजम की तुलना होते रहती है. ऐसे में सबसे तेज 6000 टी-20 रन की बात करें तो कोहली ने अपने करियर में 6000 टी-20 रन 184 पारियों में पूरा किया था. यानि इस मामले में भी बाबर ने कोहली को काफी पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

CSK vs DC: मुकाबले से पहले अपने गुरू धोनी से मिले ऋषभ पंत, DC ने शेयर किया यह Video

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 में साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाए, जिसमें एडेन मार्कराम ने 51 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान हेनरिक क्लासेन  ने 28 गेंद पर 50 रन की पारी खेली, इन बल्लेबाजों के अलावा पिटे वैन बिलजन ने 24 गेंद पर 34 रन बनाए, जिसके कारण साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 186 रन बना पाने में सफल रही. बता दें कि पाकिस्तान के बाबर आजम पहले टी-20 में 14 रन बनाकर आउट हुए.

Featured Video Of The Day
Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में होगा भव्य उत्सव