SA vs IND: ऐसा विराट के करियर में सिर्फ दूसरी बार होगा, लेकिन कोहली इस स्थिति से बच सकते थे

SA vs IND: अगर आज यह स्थिति बन पड़ी है, तो शायद इसके लिए बड़े दोषी विराट कोहली ही हैं और इसका पछतावा उन्हें जीवन भर रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
SA vs IND: विराट कोहली ने इन हालात की कल्पना भी नहीं की होगी
नयी दिल्ली:

South Africa vs India: भारतीय क्रिकेट बदलाव से गुजर रही है. करीब एक महीने पहले तक जो कप्तान थे, अब वह खिलाड़ी भर रह गए हैं और जो खिलाड़ी थे, वे कप्तान बन गए हैं. केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह इसके उदाहरण हैं, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 16 से खेले जाने वाली वनडे सीरीज में पहली बार क्रमश: भारत के कप्तान और उप-कप्तान के रूप में नजर आएंगे. इसी के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली अब राहल के अंडर में खेलते दिखायी पड़ेंगे. और देखने वाली बात होगी कि शुरुआती वनडे मैच में कोहली की बॉडी लैंग्वेज क्या रहती है. 

यह भी पढ़ें:  द्रविड़ ने बदला अपना मिजाज, सेंचुरियन टेस्ट में जीत के बाद लगाए ठुमके, फैन्स भी चौंके, देखें Video

अगर आज यह स्थिति बन पड़ी है, तो शायद इसके लिए बड़े दोषी विराट कोहली ही हैं और इसका पछतावा उन्हें जीवन भर रहेगा क्योंकि जो उनके पास रहता, वह उनका सपना था. अगर चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा के शब्दों पर भरोसा किया जाए, तो टी20 विश्व कप से पहले विराट से टी20 की कप्तानी न छोड़ने के लिए कहा गया था. और कोहली अगर ऐसा न करते, तो भारत में 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप में भी कोहली ही कप्तान रहते. 

Advertisement

बहरहाल यह विराट के साल 2013 में पहली बार भारत की कप्तानी करने के बाद से यह दूसरा मौका होगा, जब कोहली किसी की कप्तानी में खेलेंगे. इससे पहले विराट एमएस धोनी की कप्तानी में खेले थे और धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद विराट एक-एक करके सभी फौरमेटों में भारत के कप्तान बनते गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  इस कारण रोहित शर्मा को नहीं चुना गया वनडे सीरीज में, मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा बोले

लेकिन अब जनवरी 16 को जब भारत पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगा, तो यह 2013 के बाद से यह दूसरा मौका होगा, जब विराट अपने करियर में दूसरी बार किसी और की कप्तानी में मैदान पर उतरेंगे. निश्चित ही, अगर विराट समझदारी से काम लेते, तो इस स्थिति को टाला जा सकता था, लेकिन अब पछताए होत क्या, जब....
 

Advertisement

VIDEO: IPL से जुड़ने को लेकर हरभजन सिंह ने NDTV से कही यह बात...'.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना