SA vs IND: जोहांसबर्ग में इतिहास रचने के लिए विराट सेना बेताब, आप भी देख लीजिए कैसे हो रही है तैयारी

जोहांसबर्ग में अफ्रीकी टीम को शिकस्त देनें के लिए भारतीय खिलाड़ियों अहम रणनीति के तहत अभ्यास किया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारतीय खिलाड़ी अभ्यास करते हुए
जोहांसबर्ग:

भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa National Cricket Team) के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला सोमवार यानी आज से शुरू हो रहा है. यह अहम मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 से जोहांसबर्ग (Johannesburg) स्थित इंपीरियल वांडरर्स स्टेडियम (Imperial Wanderers Stadium) में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में जब विराट सेना मैदान में उतरेगी तो उसकी चाहत होगी कि वह मेजबान टीम को इस मुकाबले में भी शिकस्त देकर पहली बार अफ्रीका में टेस्ट विजय हासिल करे. दरअसल भारतीय टीम ने इस दौरे को छोड़ दें तो अबतक सात बार अफ्रीका का दौरा किया है, लेकिन हर बार उसे मायूसी ही हाथ लगी है. 

टीम इंडिया अफ्रीकी दौरे पर इस बार इतिहास रचने के लिए भी आतुर नजर आ रही है. विराट सेना ने पहले मुकाबले में ही मेजबान टीम को 113 रनों से शिकस्त देते हुए अपनी मंशा भी जाहिर कर दी है. यही नहीं टीम के सभी खिलाड़ी दूसरे मुकाबले के लिए भी मैदान में जमकर पसीना बहा रहा हैं. बीसीसीआई (BCCI) ने इस पल की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सभी भारतीय खिलाड़ी मैदान में जमकर पसीना बहा रहे हैं. 

Advertisement

IND vs SA 2nd Test: गुजरे साल यह पहलू चेतेश्वर पुजारा के प्रदर्शन में सबसे ज्यादा हैरान करने वाला

Advertisement

बीसीसीआई (BCCI) द्वारा शेयर किए गए तस्वीर में टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी खिलाड़ियों की गतिविधियों पर नजरें गड़ाए हुए नजर आ रहे हैं. यही नहीं जारी किए गए तस्वीरों में वह खिलाड़ियों को अभ्यास कराते हुए भी नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के इस प्रैक्टिस सेशन की तस्वीर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'वांडरर्स में दूसरे टेस्ट से एक नींद दूर.' बोर्ड द्वारा शेयर किए गए इस तस्वीर को भारतीय क्रिकेट प्रेमी भी खुब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपना विचार रख रहे हैं. 

Advertisement

'विराट विवाद': चेतन शर्मा के बयान के बाद और पकड़ सकता है तूल, जानिए क्‍या है पूरा सच

. ​

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: दिल्ली के गाँव का माहौल, अस्पताल की इमारत बनी, सुविधाएं नहीं मिली | Najafgarh