SA vs IND: डिकॉक के संन्यास से हैरान डीन एल्गर ने अपने खिलाड़ियों को दी यह सलाह

SA vs IND 2nd Test: एल्गर ने यहां ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं काफी चौंक गया था, लेकिन जब क्विनी (क्विंटन डिकॉक) के साथ बैठा तक उन्होंने अपने कारण बताए और मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
क्विंटन डिकॉक से संन्यास से दक्षिण अफ्रीका खेमा मानो सदमे से में है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हाल ही में डिकॉक ने लिया था टेस्ट से संन्यास
  • पारिवारिक कारणों के चलते लिया था फैसला
  • व्हाइट-बॉल संस्करण के लिए उपलब्ध रहेंगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने से हैरान थे. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनकी टीम इस झटके से उबर कर भारत के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला को बराबर करने का प्रयास करेगी. डिकॉक ने भारत के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के के बाद महज 29 साल की उम्र में खेल के इस पारंपरिक प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी थी. उनकी टीम गुरुवार को सेंचुरियन में खत्म हुए टेस्ट मैच में 113 रन से हार गयी थी.

एल्गर ने यहां ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं काफी चौंक गया था, लेकिन जब क्विनी (क्विंटन डिकॉक) के साथ बैठा तक उन्होंने अपने कारण बताए और मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं और पूरी तरह समझता हूं.". क्या उनके संन्यास से दूसरे खिलाड़ी प्रभावित होंगे तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई भी खिलाड़ी प्रभावित होगा.' 

एल्गर बोले, ‘अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की तरह पेश आये और आगे बढ़े. हमें इसे लेकर पेशेवर होने की जरूरत है.  हम अभी एक टेस्ट श्रृंखला के बीच में है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि डिकॉक के संन्यास का किसी पर कोई असर होगा.'

Advertisement

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा, 'खिलाड़ी परिस्थितियों का सम्मान करते हैं. हम महसूस करते हैं कि हाल के दिनों में हमें कुछ झटके लगे हैं और हमें स्पष्ट रूप से इसके बारे में समझदार होना चाहिए. इससे उबरना होगा. मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ी अभी भी संन्यास से सदमे में हैं.'

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Kolkata Gangrape Case: मनोजीत ने कैसे बदलवाया कॉलेज का टाइम? | Monojit Mishra | News@8