SA vs IND: केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने बतौर ओपनर बनाया रिकॉर्ड, वर्ल्ड क्रिकेट की केवल दूसरी ओपनिंग जोड़ी बनी

South Africa vs India, 1st Test:  पहले टेस्ट मैच के दौरान केएल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)  ने अपनी बल्लेबाजी से एक नया इतिहास टेस्ट क्रिकेट में रच दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने रचा इतिहास

South Africa vs India, 1st Test:  पहले टेस्ट मैच के दौरान केएल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)  ने अपनी बल्लेबाजी से एक नया इतिहास टेस्ट क्रिकेट में रच दिया है. दरअसल भारत के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत के लिए ओपनर की भूमिका केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने की. दोनों ने मिलकर शानदार साझेदारी की और टीम को बेहतरीन शुरूआत दिया. ओपनिंग करन के दौरान जब दोनों ओपनिंग जोड़ी ने 50 रन की पार्टनरशिप की तो एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. केएल राहुल और मयंक ने सेंचुरियन में बतौर ओपनर 50 रन की शुरुआती साझेदारी की तो वे ऐसा करने वाली दुनिया की केवल दूसरी ओपनिंग जोड़ी बनी, जब साउथ अफ्रीका घरेलू सीरीज में पहले टेस्ट के दौरान पहले गेंदबाजी की हो. इससे पहले ऐसा केवल 2007 में हुआ था जब वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और डैरेन गंगा ने शुरुआती विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की थी.

SA vs IND: क्विंटन डिकॉक ने छोड़ा लड्डू कैच, गेंदबाज ने सिर पकड़ लिया, देखें Video

वहीं, ऐसा पहली बार हुआ है जब दो कर्नाटक बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए टेस्ट में 100 रन या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी की.

इसके अलावा साउथ अफ्रीका में ऐसा केवल तीसरी बार हुआ है जब भारत के ओपनरों ने पहले विकेट के लिए 100 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी की है. इससे पहले आखिरी बार गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने साल 2010-11 में सेंचुरियन में पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी की थी. वहीं, पहली बार 2006/07 में वसीम जाफरक और दिनेश कार्तिक ने बतौर ओपनर 153 रनों की साझेदारी केपटाउन टेस्ट में की थी. 

Aus vs Eng 3rd Test: इंग्लैंड ने इस लीजेंड को इलेवन से रखा बाहर, तो पूर्व कप्तान माइकल वॉन भड़के

साउथ अफ्रीका में 21 टेस्ट में भारत के लिए यह तीसरी 100+ ओपनिंग साझेदारी है
153 डब्ल्यू जाफर - दिनेश कार्तिक केप टाउन 2006/07
137 गौतम गंभीर - वीरेंद्र सहवाग सेंचुरियन 2010/11
100* केएल राहुल - मयंक अग्रवाल सेंचुरियन 2021/22

Advertisement

Ashes 2021-22: जो रूट ने रचा इतिहास, यह खास मुकाम हासिल करने वाले बनें पहले कप्तान

बता दें कि ये खबर लिखे जाने तक अग्रावाल ने अर्धशतक जमा दिया था. वहीं, भारत ने पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी हो गई है. इससे पहले लंच तक भारत ने  बिना विकेट खोए 83 रन बना लिए थे. 

रवि शास्त्री ने क्यों कहा, 'मेरा काम हर किसी के ब्रेड पर मक्खन लगाना नहीं है'.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nikki Dowry Murder Case: दहेज के लिए बहू से बर्बरता! Noida की निक्की को इंसाफ कब? | NDTV India
Topics mentioned in this article