SA vs IND 3rd Test: विराट के बचपन के कोच को पूरा भरोसा, कोहली करेंगे तीसरे टेस्ट में वापसी

SA vs IND 3rd Test: राजकुमार ने कहा कि विराट की वापसी के साथ ही मिड्ल ऑर्डर पर खासा असर पड़ेगा क्योंकि कोहली काफी दबाव दूर कर देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के साथ
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तीसरा टेस्ट मैच मंगलवार से
भारत वापसी करेगा और विराट भी करेंगे-राजकुमार शर्मा
सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर
नयी दिल्ली:

SA vs IND: अब जबकि टीम विराट (Virat Kohli) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार से केपटाउन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में एक और चुनौती से गुजरने जा रही है, तो भारतीय कप्तान के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने अपने चेले के बारे में कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कोहली इस मुकाबले में वापसी करेंगे. विराट कमर में खिंचाव के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे, लेकिन अब वह वापसी के लिए तैयार हैं और केपटाउन में तीसरा टेस्ट उनके करियर का 99वां टेस्ट मैच होने जा रहा है.  

बहरहाल, शर्मा ने कहा कि भारत निश्चित तौर पर सीरीज में वापसी करेगा और दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतेगा. हम भले ही दूसरा टेस्ट हारे, लेकिन इस मैच में भी अवसर थे. अच्छी बात यह है कि हमारी टीम अच्छी फॉर्म में है. गेंदबाज बेहतर कर रहे हैं, लेकिन मुझे भरोसा है कि द्रविड़ जैसे दिग्गज की कोचिंग में टीम इंडिया वो गलती नहीं ही करेगी, जो वांडरर्स में हुयीं.

यह भी पढ़ें: बोल्ट का नाम न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास के पन्नों में हुआ दर्ज, यह खास कारनामा करने वाले बने...

Advertisement

राजकुमार ने कहा कि विराट की वापसी के साथ ही मिड्ल ऑर्डर पर खासा असर पड़ेगा क्योंकि कोहली काफी दबाव दूर कर देते हैं. हमारी बॉलिंग में सिराज की फिटनेस एक बड़ा कारक साबित होगी. उन्होंने कहा कि यह देखना रुचिकर होगा कि अगर सिराज नहीं खेलेंगे, तो उनकी जगह उमेश खेलेंगे या ईशांत शर्मा. विराट के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि वह एक बड़ी पारी के साथ वापसी करेंगे. भारत की बल्लेबाजी कोहली के इर्द-गिर्द घूमती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:   तीसरे टेस्ट से पहले कोहली ने दिखाया अपना दम, फैंस के लिए Good News, देखें Photos

अब जबकि विराट कोहली वापसी करने जा रहे हैं, तो पूरी उम्मीद है कि तीसरे टेस्ट में हनुमा विहारी को जगह बनानी होगी, जो उनके लिए खासा निराशाजनक होगा क्योंकि ये विहारी ही थे जो दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में कुछ हद तक पिच पर टिके थे, लेकिन कोच द्रविड़ ने साफ किया था कि अय्यर और विहारी को नियमित रूप से जगह बनाने में समय लगेगा. 

Advertisement

VIDEO: ओलिम्पिक कांस्‍य पदक विजेता बॉक्‍सर लवलीना रैम्‍प पर कैटवॉक करती आईं नजर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Operation Sindoor | PM Modi CCS Meeting | Tiranga Yatra | BJP | New CJI BR Gavai