SA vs IND: 30 साल से चले आ रहे दुर्भाग्य को मिटाने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तैयारी शुरू, देखें Photos

SA vs IND: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने जोहानिसबर्ग में मिली हार को भुलाकर साउथ अफ्रीका में पहली बार सीरीज जीतने के उद्देश्य से तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के लिये रविवार को अभ्यास शुरू कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
केपटाउन के लिए टीम इंडिया की तैयारी शुरू
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैच
सीरीज 1-1 की बराबरी पर
केपटाउन में 30 साल से नहीं जीता है भारत टेस्ट

SA vs IND: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने जोहानिसबर्ग में मिली हार को भुलाकर साउथ अफ्रीका में पहली बार सीरीज जीतने के उद्देश्य से तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के लिये रविवार को अभ्यास शुरू कर दिया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘हम यहां खूबसूरत केपटाउन में हैं. भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है.'' 3 मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। तीसरा टेस्ट यहां 11 से 15 जनवरी के बीच खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने की कवायद में लगे भारत ने सेंचुरियन में पहले मैच में 113 रन से जीत दर्ज करके शानदार शुरुआत की थी लेकिन जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट में उसे सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम शनिवार को केपटाउन पहुंच गयी थी.

BBL: शादाब खान ने 'सुपरमैन' बनकर लिया कैच, देखकर बल्लेबाज हो गया कंफ्यूज, देखें Video

भारत दूसरे मैच में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बिना उतरी थी लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उम्मीद जतायी थी कि वह निर्णायक मैच के लिये फिट हो जाएंगे. कोहली की पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न थी और उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली थी. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) का तीसरे मैच में खेलना संदिग्ध है. दूसरे टेस्ट मैच के दौरान वह चोटिल हो गये थे. उनकी जगह इशांत शर्मा या उमेश यादव को अंतिम एकादश में लिया जा सकता है.

NZ vs BAN: आखिरी टेस्ट में मैदान पर उतरते ही रोने लगे रॉस टेलर, साथी खिलाड़ियों ने गले से लगाया- Video

Advertisement

केपटाउन में एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई है टीम इंडिया
साउथ अफ्रीका के केपटाउन में भारत एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है. ऐसे में देखना होगा कि क्या कोहली की कप्तानी में भारत नया इतिहास लिख पाएगा. 30 साल से इस मैदान पर भारत एक भी टेस्ट नहीं जीत पाया है. केपटाउन में अबतक 5 टेस्ट मैच भारत ने खेले हैं, जिसमें 2 टेस्ट ड्रा और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. आखिरी बार यहां कोहली की ही कप्तानी में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement

अच्छा रहा भारत के लिए साल, टेस्ट में दो बड़े किले फतह .

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top National News | Pahalgam Terror Attack: पहलगाम के आतंकियों पर वार, 3 घरों को किया गया ध्‍वस्‍त
Topics mentioned in this article