भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला आज केपटाउन में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में जब भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो उसकी बस एक ही चाहत होगी वह है जीत हासिल कर सम्मान के साथ घर वापसी करे. दरअसल जारी सीरीज के पहले एवं दूसरे वनडे मुकाबले में हारकर भारतीय टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी है. टीम इंडिया को पहले वनडे मुकाबले में मेजबान टीम ने 31 रनों से मात दी थी. वहीं दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम द्वारा दिए गए 288 रनों के लक्ष्य को अफ्रीकी टीम ने 11 गेंद शेष रहते तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया था. भारतीय टीम के लिए वनडे सीरीज में अबतक बुमराह को छोड़ अन्य गेंदबाज अपेक्षानुरूप प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे हैं. ऐसे में जब आज सभी खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे तो कप्तान केएल को गेंदबाजों से बेहतरीन प्रदर्शन की आस रहेगी. बात करें देश में तीसरे वनडे मुकाबले को कैसे देखा जा सकता है, तो उसके विवरण इस प्रकार हैं-
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला केपटाउन स्थित न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.
तीसरे वनडे मुकाबले में कब आमने-सामने होगी भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 23 जनवरी यानी आज खेला जाएगा.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा?
तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे आएंगे, वहीं मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद यानी 2.00 बजे से शुरू होगा.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जानें वाले तीसरे वनडे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को मिलेगा.
तीसरे वनडे मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
तीसरे वनडे मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी.
अंडर-19 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का धमाका, पारी में लगाए 44 चौके और 13 छक्के, स्कोर 400 के पार
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज (बैकअप- नवदीप सैनी).
दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उप-कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, मार्को जेनसन, जानेमन मलान, सिसांडा मगला, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी नगिडी, वेन पारनेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डर डुसेन और काइल वेरेने (विकेटकीपर).
'शून्य' पर आउट होकर विराट कोहली ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
.