SA vs IND 2nd ODI: अब से अय्यर नहीं होंगे XI का हिस्सा, यह खिलाड़ी जगह लेने को तैयार, टीम पर नजर दौड़ा लें

South Africa vs India, 2nd ODI: पहले मैच में मेजबानों को बुरी तरह धोनी के बाद अब टीम केएल राहुल की नजर दूसरे वनडे में जीत पर लगी है

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
नई दिल्ली:

तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबानों को बुरी तरह 8 विकेट रौंदने के बाद टीम केएल राहुल मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका से गकेबरहा के सेंट जॉर्ज मैदान पर भिड़ेगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा. पहले मुकाबले में थोड़ी तेज पिच पर अर्शदीप सिंह और आवेश खान की स्विंग गेंदों के सामने भीगी बिल्ली बन गए. और इन्होंने आपस में 9 विकेट बांटते हुए दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 116 रनों पर ही समेट दिया था. बहरहाल, अब जब मंगलवार को टीम इंडिया सीरीज कब्जाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, तो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम के साथ नहीं होंगे. अय्यर टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए आखिरी दो वनडे मैच खेलने के बजाय इंटर-प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लेंगे. ॉ

जानें कहां होगा IPL Auction का सीधा प्रसारण और तमाम बातें

अय्यर नहीं होंगे इलेवन में
अब जबकि श्रेयस अय्यर टीम में नहीं होंगे, तो उनकी जगह विजेता टीम में प्रबंधन ने रजत पाटीदार को खिलाने का मन बना लिया है. इसके अलावा विजेता टीम में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है.

Advertisement

रिंकू को अभी मौका नहीं
हालांकि, रिंकू सिंह के चाहने वालों को एक बार फिर से निराश होना पड़ेगा क्योंकि इस लेफ्टी की जगह नंबर छह पर संजू सैमसन ही टीम का हिस्सा होंगे.  दूसरे वनडे के लिए भारतीय संभावित XI इस प्रकार है:

Advertisement

1. केएल राहुल (कप्तान) 2. ऋतुराज गायकवाड़ 3. साई सुदर्शन. 4 रजत पाटीदार 5. तिलक वर्मा 6. संजू सैमसन, 7. अक्षर पटेल 8. अर्शदीप सिंह 9. आवेश खान 10. कुलदीप यादव 11. मुकेश कुमार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: राजनीतिक इतिहास में सत्ता की वो कहानियां, जिनका बेमेल गठबंधन के कारण हुआ पतन