SA vs IND 1st Test: कुछ ऐसे शमी एंड कंपनी दिलायी दक्षिण अफ्रीका पर जीत, 5th day detail report

SA vs IND 1st Test: बुमराह (50 रन देकर तीन विकेट) ने सुबह के सत्र में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर (156 गेंदों पर 77 रन) को आउट करके शुरुआत की तो इसके बाद सिराज (47 रन देकर दो) और शमी (63 रन देकर तीन) ने अपनी भूमिका बखूबी निभायी.

विज्ञापन
Read Time: 8 mins
SA vs IND: मोहम्मद शमी ने मैन ऑफ द मैच के लिए राहुल को कड़ी चुनौती दी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत की सेंचुरियन में ऐतिहासिक जीत
  • भारत पहले टेस्ट में 113 रन से जीता
  • केएल राहुल बने मैन ऑफ द मैच
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सेंचुरियन:

SA vs IND 1st Test:  जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने फिर से अपना जलवा दिखाया जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें दिन गुरुवार को 113 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी. दक्षिण अफ्रीका की टीम 305 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन दूसरे सत्र के दूसरे ओवर में अपनी दूसरी पारी में 191 रन पर आउट हो गयी. भारत ने अपनी पहली पारी में 327 और दूसरी पारी में 174 रन बनाये थे. दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 197 रन ही बना पाया था. भारत की तरफ से पहली पारी में शतक जड़ने वाले केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस साल के शुरू में ब्रिसबेन के गाबा में आस्ट्रेलिया का विजय अभियान थामने के बाद भारत ने सुपरस्पोर्ट पार्क पर दक्षिण अफ्रीका का विजय रथ रोककर 2021 का अंत किया. दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले 2014 से लेकर सुपरस्पोर्ट पार्क में लगातार सात जीत दर्ज की थी.

SCORE BOARD

भारत की यह सेंचुरियन में पहली और दक्षिण अफ्रीकी धरती पर टेस्ट मैचों में चौथी जीत है लेकिन इससे उसने इस देश में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिये हैं. श्रृंखला का दूसरा मैच तीन जनवरी से जोहांसबर्ग में खेला जाएगा जहां भारत दो मैच जीत चुका है. भारत ने यह जीत एक तरह से साढ़े तीन दिन में हासिल की क्योंकि मैच का दूसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था। भारतीय तेज गेंदबाजी की तिकड़ी बुमराह, शमी और सिराज के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज असहाय नजर आये. भारत ने सुबह के सत्र में तीन विकेट निकालकर लंच तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर सात विकेट पर 182 रन कर दिया था। उसने लंच के बाद बाकी बचे तीनों विकेट दो ओवर के अंदर निकालकर शानदार जीत दर्ज की. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (18 रन देकर दो) ने लगातार गेंदों पर आखिरी दो विकेट लेकर मैच का अंत किया.ॉ

यह भी पढ़ें: सेंचुरियन में भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत, सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन रहा बेहद खास

बुमराह (50 रन देकर तीन विकेट) ने सुबह के सत्र में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर (156 गेंदों पर 77 रन) को आउट करके शुरुआत की तो इसके बाद सिराज (47 रन देकर दो) और शमी (63 रन देकर तीन) ने अपनी भूमिका बखूबी निभायी. शाम के सत्र में बारिश की भविष्यवाणी की गयी थी और ऐसे में भारत जल्द से जल्द विकेट निकालना चाहता था. तेम्बा बावुमा (नाबाद 35) ने एक छोर संभाले रखा लेकिन आखिर में उनका साथ देने के लिये कोई खिलाड़ी नहीं बचा था. पिच से मिल रही असमान उछाल को देखते हुए एल्गर ने हमलावर तेवर अपनाये। उन्होंने बावुमा के साथ पहले 45 मिनट में 36 रन जोड़े। शमी ने इस बीच अपनी गेंद पर एल्गर का कैच छोड़ा, लेकिन वह बुमराह थे जिन्होंने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान को परेशानी में रखा.

यह भी पढ़ें: विक्रम राठौर ने पकड़ी विराट की खामी, भारतीय बैटिंग कोच सचिन के तरीके से सहमत नहीं

बुमराह ने कोण लेती गेंद पर एल्गर को पगबाधा आउट किया और अंपायर ने भी उंगली उठाने में हिचकिचाहट नहीं दिखायी. एल्गर ने बेमन से डीआरएस भी लिया लेकिन वह भी परिणाम से वाकिफ लग रहे थे. क्विंटन डिकॉक (21) ने आते ही बुमराह पर दो खूबसूरत चौके लगाये लेकिन सिराज ने जल्द ही उन्होंने बोल्ड कर दिया. शमी ने इसके बाद वियान मुल्डेर (एक) को विकेट के पीछे कैच कराकर आते ही पवेलियन भेजा. लंच के बाद भी आसमान साफ था जिससे भारतीयों का खुश होना लाजिमी था। ऐसे में शमी ने पांचवीं गेंद पर ही मार्को जेनसन (13) को ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर भारतीयों की बांछें खिला दी. अश्विन ने इसके बाद कैगिसो रबाडा को बैकवर्ड प्वाइंट और लुंगी एनगिडी को लेग स्लिप में कैच कराकर भारत की बड़ी जीत सुनिश्चित की.

VIDEO: हिमाचल ने पहली बार जीती विजय हजारे ट्रॉफी

Featured Video Of The Day
Supreme Court On Defamation Case: मानहानि पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या टिप्पणी की?