IND vs SA: पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल खत्म होने पर साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट पर 94 रन बनाए हैं. पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 6 विकेट की दरकार है. टेस्ट मैच के चौथे दिन के आखिरी सत्र में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने धमाल मचा दिया. आखिरी समय में बुमराह ने 2 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को तगड़ा झटका दिया. पहले तो बुमराह ने रासी वान डर डुसेन को बोल्ड कर साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका दिया तो वहीं केशव महाराज को अपनी बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड कर अफ्रीकी टीम के होश उड़ा दिए. बुमराह ने जैसे ही महाराज को बोल्ड किया वैसे ही अंपायर ने चौथे दिन के खेल की समाप्ती की घोषणा कर दी.
सोशल मीडिया पर फैन्स बुमराह के हुए मुरीद
बुमराह ने रासी वान डर डुसेन और महाराज को जिस अंदाज में बोल्ड किया उसे देखकर फैन्स हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर यॉर्कर किंग (Yorker King) ट्रेंड करने लगा. फैन्स बुमराह की गेंदबाजी की भरपूर तारीफ करते दिखे. कई यूजर ने बुमराह को भारतीय क्रिकेट इतिहास का बेहतरीन गेंदबाज तक कह डाला.
डीन एल्गर की कप्तानी पारी
साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) के संघर्ष दिखाया और 52 रन की पारी खेली, एल्गर की ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया. साउथ अफ्रीका ने 305 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 94 रन बनाये हैं. वह अब लक्ष्य से 211 रन दूर है. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाये थे.
कोहली ने की फिर वही गलती, लगातार 2 साल से शतक नहीं लगा पाए हैं Virat, फैन्स भी हैरान
सेंचुरियन में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकार्ड इंग्लैंड के नाम पर है जिसने 2000-01 में चौथी पारी में 251 रन बनाकर जीत दर्ज की थी. मौसम विभाग ने हालांकि गुरुवार को मैच के पांचवें दिन बारिश की भविष्यवाणी की है.
IPL से जुड़ने को लेकर हरभजन सिंह ने NDTV से कही यह बात...'.