South Africa vs India 1st Test: सेंचुरियन में रविवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हालिया टेस्ट पारियों की तुलना में ज्यादा भरोसेंद और आश्वस्त दिखायी पड़े, लेकिन दुर्भाग्य यही रहा कि वह अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके. कोहली के 35 रन ऐसे बेदाग और शांत रहे, जो किसी भी बड़ी पारी का आधार होते हैं, लेकिन एक बार फिर से बहुत दूर से ड्राइव करने की कीमत कोहली ने चुकायी. अब कोहली के आउट होने पर पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ की प्रतिक्रिया सामने आयी है.
बांगड़ ने एक चैनल के कार्यक्रम में कहा कि विराट कोली को पहले से ही फ्रंटफुट पर शॉट खेलने की स्थिति बनाने की जगह बैकफुट पर अपना खिल विकसित करना चाहिए. बांगड़ ने कहा कि जब तक वाइड हॉफ वॉली पर पर ड्राइव खेलने की बात है, तो यह उनकी शॉट खेलने में एक मानसिक गलती हो सकती है.
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम का ऐलान अगले 48 घंटे में, इस ऑलराउंडर की होगी 5 साल बाद वापसी?
उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाजों की अनुकूल पिचों पर आपको अलग से गेम की जरूरत होती है और आप केवल फ्रंटफुट शॉटों पर ही निर्भर नहीं रह सकते. अगर विराट इन्हीं खास शॉटों पर निर्भर रहते हैं, तो इस सूरत में गेंदबाज लगातार इस उम्मीद के साथ उन्हें ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकना जारी रखें कि कि कभी तक उन्हें कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा मिलेगा. बांगड़ ने कहा कि अगर वह अपने बैकफुट के खेल को भी विकसित करेंगे, तो यह खासा अहम होगा. अन्यथा वह रनों की तलाश के लिए पहले से ही फ्रंटफुट शॉट खेलने की पोजीशन में आते रहेंगे.
यह भी पढ़ें: पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कप्तानी के इस फॉर्मूले का किया समर्थन
अब देखते हैं कि विराट पूर्व बैटिंग कोच की इस सलाह पर कितना ध्यान देते हैं. पिछले करीब दो साल से विराट के बल्ले से कोई शतक नही निकला है. वहीं जहां इंग्लिश कप्तान जो. रूट ने इस साल रन बनाने में रिकॉर्ड बना दिया, तो विराट का औसत तीस का भी नहीं रहा. लंबे समय से उनके फैंस शतकीय पारी का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि आगे कोहली का प्रदर्शन सीरीज में कैसा रहता है.
VIDEO: हरभजन सिंह ने विवादों पर कहा - मैदान की बात वहीं खत्म हो जानी चाहिए.