SA vs IND 1st ODI Match: कब, कहां और कैसे देखें दक्षिण अफ्रीका vs भारत मैच का लाइव प्रसारण

टेस्ट श्रृंखला में मिली हार को पीछे छोड़ते हुए भारतीय टीम अब वनडे श्रृंखला पर अपनी नजर गड़ाए हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पार्ल:

दक्षिण अफ्रीकी दौरे (South Africa Tour) पर गई भारतीय टीम (Indian Team) को टेस्ट प्रारूप में मेजबान टीम के खिलाफ इतिहास रचने का सुनहरा मौका था, लेकिन विराट सेना इतिहास रचने से चूक गई. दरअसल भारतीय टीम ने अफ्रीकी दौरे पर खेले गए तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मुकाबले में ही 113 रनों की धमाकेदार जीत हासिल करते हुए इतिहास रचने की उम्मीद जगाई थी, लेकिन अगले दो मुकाबलों में टीम को जीत नसीब नहीं हुई. नतीजा ये रहा कि भारतीय टीम एक बार फिर रेड बॉल क्रिकेट में अफ्रीकी जमीं पर खिताब उठाने में नाकामयाब रही. टीम इंडिया को अगले दो मुकाबलों में क्रमशः सात-सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी.

बहरहाल, टेस्ट श्रृंखला में मिली हार को पीछे छोड़ते हुए भारतीय टीम अब वनडे श्रृंखला पर अपनी नजर गड़ाए हुए हैं. टीम की चाहत होगी कि वह इस प्रारूप में मेजबान टीम को बुरी तरह से रौंदकर टेस्ट प्रारूप में मिली हार का बदला चुकता करे. अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे श्रुंखला के लिए देश में क्रिकेट प्रेमी भी काफी उत्सुक हैं. ऐसे में बात करें भारत और अफ्रीका के बीच खेले जानें वाले वनडे श्रृंखला को देश में क्रिकेट प्रेमी कैसे देख सकते हैं, तो उसके विवरण इस प्रकार  हैं- 

कपिल देव ने कहा, अब कोहली को अहंकार छोड़कर आगे बढ़ना होगा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला कहां खेला जाएगा?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला पार्ल स्थित बोलैंड पार्क में खेला जाएगा. 

पहले वनडे मुकाबले में कब आमने-सामने होगी भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला 19 जनवरी यानी कल खेला जाएगा.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा? 

पहले वनडे मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी 2.00 बजे से शुरू होगा.

Advertisement

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जानें वाले पहले वनडे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को मिलेगा.

Advertisement

पहले वनडे मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

पहले वनडे मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्‍लस हॉटस्‍टार ऐप पर देखने को मिलेगी.

बुमराह के साथ हुई जुबानी जंग पर बोले जेनसन, इस कारण हुई कहासुनी

भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज (बैकअप- नवदीप सैनी).

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उप-कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, मार्को जेनसन, जानेमन मलान, सिसांडा मगला, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी नगिडी, वेन पारनेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डर डुसेन और काइल वेरेने (विकेटकीपर).

Advertisement

India Open 2021: लक्ष्य सेन बने पुरुष सिंगल्स चैंपियन

. ​

Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal को घेरेंगे 2 पूर्व CM के बेटे? BJP की लिस्ट से पहले गरमाई राजनीति | Hot Topic
Topics mentioned in this article