Sa vs Af: अब क्विंटन डिकॉक ने विकेट के पीछे भी कर दिया यह धमाल, पसीने छूट जाएंगे किसी भी विकेटकीपर के

South Africa vs Afghanistan: क्विंटन डिकॉक ने साबित किया है कि वह बवाली बल्लेबाज तो हैं ही, वह विकेटकीपर भी कमाली है !

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
South Africa vs Afghanistan
नई दिल्ली:

जारी World Cup 2023 में दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) बल्ले से बवाल मचाए हुए हैं. भारतीय सुपर सितारों की धमक के बीच क्विंटन डिकॉक अभी तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी आने से पहले तक लेफ्टी बल्लेबाज 8 मैचों की इतनी ही पारियों में 68.75 के औसत से चार शतक से 550 रन बना चुके हैं. अभी तक उनके बल्ले से कोई पचासा नहीं निकला है. जब भी डिकॉक ने पचास का आंकड़ा छुआ, तो फिर शतक बनाकर ही संतुष्ट हुए. बहरडिहाल, अब डिकॉक ने अफगानिस्तान के खिलाफ (South Africa vs Afghanistan) के खिलाफ ऐसा बवाली रिकॉर्ड विकेट के पीछे बना दिया, जिसे तोड़ने में दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपरों आने वाले समय में पसीने छूट जाएंगे.

कैच की बाढ़ सी आ गई!

अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में डिकॉक ने थोक के भाव में कैच लपके. अफगानियों का छठा विकेट गिरने तक ही डिकॉक कुल मिलाकर चार कैच लपक चुके थे. और कोएटजी की गेंद पर इकराम अलिखिल का का कैच और पारी का अपना तीसरा कैच लपकने के सात ही क्विंटन विश्व कप के एक ही संस्करण दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा शिकार (कैच/स्टंप) करने वाले विकेटकीपर बन गए.

Advertisement

दो बार कर चुके हैं दस से ज्यादा शिकार

क्विंटन डिकॉक से पहले यह रिकॉर्ड डेव रिचर्डसन (1992) के नाम पर था, जिन्होंने कुल 15 शिकार किए थे. और अफगानिस्तान की पारी में छठा विकेट गिरने के समय चार विकेट लेकर डिकॉक ने इस संख्या को 16 पहुंचा दिया.  वैसे डिकॉक ने दक्षिण अफ्रीका के लिए विश्व कप के अलग-अलग संस्करणों में दस शिकार करने का कारनामा किया है. इससे पहले उन्होंने साल 2015 में ऐसा किया था. उनके अलावा मार्क बाउचर (1999, 2003) ऐसा कर चुके हैं. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Colonel Sofiya: पहली माफी को हंसी में उड़ाने वाले Vijay Shah कैसे चौथी माफी तक आते आते डरने लगे?