पाकिस्तान है भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा, जानें आखिर क्यों वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने ऐसा कहा

S. Sreesanth, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे दिग्गज खिलाड़ी एस श्रीसंत का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा पाकिस्तान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India vs Pakistan

S. Sreesanth, T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी एस श्रीसंत ने बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा पड़ोसी देश पाकिस्तान है. दरअसल, के एक शो में बातचीत के दौरान जब एंकर ने सवाल किया कि भारत के दृष्टिकोण से कौन सी वह टीम है जो खतरे की घंटी बजा सकती है. इस सवाल का जवाब देते हुए श्रीसंत ने पाकिस्तान का नाम लिया. 

41 वर्षीय क्रिकेटर का कहना है कि उनके स्पिनर जिस तरह से नई गेंदों को अंदर की तरफ घुमाते हैं वह भारतीय टीम के लिए खतरा साबित हो सकता है. उन्होंने उदाहरण के तौर पर समझाया कि आईपीएल के दौरान हमने देखा यशस्वी जायसवाल अंदर की तरफ आती गेंदों पर काफी परेशान नजर आ रहे थे. इसलिए मुझे लगता है कि यह वह टीम है जो भारतीय टीम के लिए खतरा पैदा कर सकती है.

श्रीसंत ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी यूएस में खेले जाने वाले कई लीग में शिरकत करते हैं. ऐसे में उन्हें वहां खेलना का तजुर्बा भी है.

Advertisement

श्रीसंत ने मोहम्मद आमिर का नाम लेते हुए कहा उनके पास काफी सारा अनुभव है. उन्होंने हाल ही में इनके (अंबाती रायडू) साथ भी खेला है. वह हमारे खिलाफ भी खेल चुके हैं. टीम को उनका तजुर्बा काफी काम आएगा.

Advertisement
ग्रुप 'ए' में है भारत

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम को ग्रुप 'ए' में रखा गया है. टीम इंडिया के अलावा इसी टीम में पाकिस्तान भी है. टूर्नामेंट में दोनों टीमों की पहली भिड़ंत 9 को जून को होगी. अगर ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहतरीन रहता है तो वह सुपर 8 में भी आमने-सामने हो सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 में भारत के लिए कौन सी टीम है सबसे बड़ा खतरा? अंबाती रायडू ने बताया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna में Khemka Murder Case के बाद Law And Order के सवाल पर NDA के घटक दल आमने सामने | Bihar
Topics mentioned in this article