IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी-20 से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad ) कलाई की चोट की वजह से टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. उन्हें अभ्यास सत्र के दौरान लगी कलाई में चोट आई थी. यही कारण था कि पहले टी-20 में उन्हें मौका नहीं मिला था. लेकिन अब बीसीसीआई ने कंफर्म कर दिया है कि यह बल्लेबाज टी-20 सीरीज के बाकी मैच भी नहीं खेल पाएगा. बता दें कि बीसीसीआई ने गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के लिए मयंक अग्रवाल को टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया है. गायकवाड़ अब नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु में जाकर अपने चोट का इलाज कराएंगे.
'मलिंगा' की तरह यॉर्कर डालकर PAK गेंदबाज ने लूटी महफिल, वकार यूनुस बोले- पुरानी यादें ताजा कर दी..'
सीरीज के बात करें तो भारत ने पहले टी-20 में श्रीलंका को 62 रन से हरा दिया था. भारतीय बल्लेबाजों ने पहले टी20 में कमाल का खेल दिखाया था. अब सीरीज का दोनों टी-20 मैच धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम में खेले जाने हैं. टी-20 सीरीज के बाद भारत को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी श्रीलंका के खिलाफ खेलने हैं.
बीच मैदान ‘खेल भावना' का ऐसा नजारा, जिसे जानकर आप भी हो जाएंगे शाकिब अल हसन के फैन
दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारत की टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), अवेश खान, मयंक अग्रवाल
रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!