बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा जोरदार झटका, स्टार क्रिकेटर को गया चोटिल

Ruturaj Gaikwad Retired Hurt: अनंतपुर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया 'सी' का आगाज तो बेहतरीन हुआ है, लेकिन टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होने के बाद वापस ड्रेसिंग रूम लौट गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टीम इंडिया को लगा जोरदार झटका

Ruturaj Gaikwad Retired Hurt: दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर का रोमांच जारी है. टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले के तहत जहां अनंतपुर में इंडिया 'ए' और इंडिया 'डी' की टीम आमने सामने है. वहीं चौथे मुकाबले में इंडिया 'सी' की टीम इंडिया 'बी' के सामने चुनौती पेश कर रही है. अनंतपुर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया 'सी' का आगाज तो बेहतरीन हुआ है, लेकिन टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होने के बाद वापस ड्रेसिंग रूम लौट गए हैं. 

इंडिया 'सी' बनाम इंडिया 'बी' मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं की जा रही है. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ की चोट पर बीसीसीआई की तरफ से भी कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है. ऐसे में उनका चोट कितना गंभीर है अभी इसकी पूरी जानकरी निकलकर सामने नहीं आई है. जैसे ही कोई अपडेट हमें मिलता है. हम तुंरत आपके सामने पेश करेंगे. 

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को नहीं मिला है मौका 

हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया है. यहां गायकवाड़ को भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं मिली है. मगर कोई खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान चोटिल होता है तो उनको टीम में शामिल किए जाने की संभावना थी. ऐसे में टूर्नामेंट के आगाज से पहले उनका चोटिल होना कहीं न कहीं टीम के लिए बड़ा झटका है.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.

यह भी पढ़ें- विराट कोहली 147 साल का इतिहास बदलने के लिए तैयार, 58 रन बनाते ही टूट जाएगा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: माँ सफ़ाई कर्मचारी रही और बेटा ख़ुशीराम BJP प्रत्याशी
Topics mentioned in this article