ऋतुराज गायकवाड़ ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज में ऐसा कर तोड़ दिया कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड

Ruturaj Gaikwad record, इन रिकॉर्डों के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 500 रन पूरा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं. गायकवाड़ ने 17 टी-20 पारियों में 500 रन करियर में पूरा करने में सफलता हासिल की है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ऋतुराज गायकवाड़ ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज में ऐसा कर तोड़ दिया कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड
Ruturaj Gaikwad ने रचा इतिहास

IND vs AUS T20I Ruturaj Gaikwad: ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad ) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान ऐतिहासिक कारनामा कर दिया है. भले ही पांचवें टी-20 में गायकवाड़ 10 रन ही बना सके लेकिन इस सीरीज में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कमाल का परफॉर्मेंस किया. गायकवाड़ ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में कुल 223 रन बनाने में सफल  रहे हैं. बता दें कि ऐसा कर गायकवाड़ ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया. गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में कुल 199 रन बनाए थे. 

यह भी पढ़ें: ''हम सीरीज से ये 2 चीजें हासिल करना चाहते थे, हम सफल रहे', सूर्यकुमार ने किया बड़ी बातों का जिक्र

Advertisement

इसके अलावा गायकवाड़ टी-20 द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी हैं. बता दें कि ओवरऑल द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम दर्ज है. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में कुल 231 रन बनाए थे तो वहीं केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में 224 रन बनाने में सफलता हासिल की थी. 

Advertisement

गायकवाड़ ने तोड़ा मार्टिन गप्टिल का रिकॉर्ड

बता दें कि मार्टिन गप्टिल ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 5 मैचों की टी-20 सीरीज में कुल 218 रन बनाए थे. अब गायकवाड़ ने इस रिकॉर्ड को अपना बना लिया है. वहीं, इसके अलावा कोहली ने  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में 199 रन और कॉन्वे ने 192 रन बनाए थे. 

Advertisement

इन रिकॉर्डों के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 500 रन पूरा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं. गायकवाड़ ने 17 टी-20 पारियों में 500 रन करियर में पूरा करने में सफलता हासिल की है. इसके अलावा राहुल ने 13 पारियों में, कोहली और ईशान किशन ने संयुक्त रूप से 16 पारियों अपने करियर में 500 टी-20 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे. गंभीर और युवराज ने 17 पारियों में 500 रन बनाने का कमाल किया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
America Shooting CCTV VIDEO: अमेरिका में फिर चली ताबड़तोड़ गोलियां, 3 की मौत घायल हुए 10 लोग
Topics mentioned in this article