Ruturaj Gaikwad on CSK's Elimination From IPL 2024: आरसीबी के खिलाफ अहम मैच में सीएसके की टीम को हार का सामना करना पड़ा. हार के साथ ही धोनी (Dhoni) की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया. आरसीबी के खिलाफ मैच में सीएसके (CSK vs RCB) को प्लेऑफ (IPL Play Offs) के लिए कम से कम 200 रन बनाने थे लेकिन टीम केवल 191 रन ही बना सकी. वहीं, आरसीबी ने पहले खेलते हुए 218 रन बनाकर सीएसके के लिए बड़ी चुनौती पेश कर दी थी. आरसीबी के मिली हार के बाद सीएसके के कप्तान निराश हैं. हार के बाद गायकवाड़ ने माना है कि खिलाड़ियों के अहम खिलाड़ियों को चोट लगने से टीम को संतुलित करने में फर्क पड़ा है.
ये भी देखें- आखिरी ओवर का रोमांच, धोनी की आंखों से निकले आंसू, Video
आरसीबी से मिली हार के बाद गायकवाड़ ने कहा, "यह एक अच्छा विकेट था स्पिनरों के लिए, यह थोड़ा घूम रहा था और पिच पर पकड़ बना रहा था. जो लक्ष्य था उससे मैं बहुत खुश था. सीजन को संक्षेप में बताऊं तो मैं 14 में से सात गेम जीतकर काफी खुश हूं. कॉनवे के भी न होने से बहुत फर्क पड़ा. पहले गेम से ही चुनौतियां थी, पथिराना घायल हो गए, और हम फ़िज़ से भी चूक गए .जब आपके खिलाड़ियों को चोटें लगती हैं तो टीम को संतुलित करना मुश्किल होता है. मैं सीमा पार नहीं कर सका, लेकिन ये चीज़ें हो सकती हैं. मेरे लिए व्यक्तिगत उपलब्धियां बहुत मायने नहीं रखतीं. आख़िरकार, अंतिम में जीत अहम होता है. यही मायने रखता है. हम इसे प्राप्त नहीं कर सके, इसलिए व्यक्तिगत रूप से, मैं थोड़ा निराश भी हूं."
गायकवाड़ ने सीधे तौर पर आगे कहा, "मुझे लगता है कि तीन प्रमुख खिलाड़ियों के न होने से बहुत फर्क पड़ा. CSK स्टाफ और पूरे सीजन में हमारे लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी लोगों को इसका श्रेय जाता है. पहले गेम के दौरान हमारे लिए कई चुनौतियां थीं."
इस अहम मैच में गायकवाड़ पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे. सीएसके की टीम 27 रनों से यह मैच हार कर प्लेऑफ से बाहर हो गई. आरसीबी की टीम अब नंबर 4 पर आ गई है. बता दें कि आरसीबी ने लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की थी.