IRE vs IND: बीच मैच में ऐसा ड्रामा, एक ही छोड़ पर पहुंचे दोनों बल्लेबाज़, कोई नहीं हुआ रन आउट

IND vs IRE 1st T20: पहले टी 20 मुकाबले में टीम इंडिया ने डीएलएस मेथड (DLS) से पहला मुकाबला 2 रनों से अपने नाम कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
IND vs IRE 1st T20

IND vs IRE 1st T20: भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए पहले टी 20 मुकाबले में टीम इंडिया ने डीएलएस मेथड (DLS) से पहला मुकाबला 2 रनों से अपने नाम कर लिया. इस बीच मुकाबले के दौरान एक ऐसा मौका आया  जब दोनों बल्लेबाज़ (यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज) (Ruturaj and Yashasvi Jaiswal) क्रीज़ के एक ही छोर पर खड़े हो गए थे, इसके बावजूद आयरलैंड के फील्डर उन्हें आउट करने में नाकाम रहे, मैच के दूसरे ओवर में गेंदबाज़ी के लिए आये जोशुआ लिटिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते है जिसकी वजह से ये समझा जा सकता है की उन्हें भारतीय बल्लेबाज़ों की परख है जिसके कारण उनकी ओवर की पहली दो गेंद पर गायकवाड़ सिर्फ 2 रन बना पाए.

 जोशुआ लिटिल की तीसरी गेंद के लिए स्ट्राइक पर थे यशस्वी जायसवाल तीसरी गेंद जायसवाल के थाई पैड्स से लग कर शार्ट फाइन लेग की और गई और जायसवाल रन चुराने के लिए दौर पड़े लेकिन ऋतुराज ने कोई दिलचस्पी  नहीं दिखाई और इतने में जायसवाल नॉन स्ट्राइक एन्ड पर जा पहुंचे. एक ही छोड़ पर खड़े होने के बाद यशस्वी ने वापसी की उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन गलत एंड पर फेके गए थ्रो की वजह से वो बच गए.

इसके बाद दोबारा कीपर के तरफ थ्रो किया गया जहा गायकवाड़ रन आउट हो सकते थे लेकिन गेंद कीपर के द्वारा सही से कलेक्ट नहीं हो पाया और रन आउट का मौका आयरलैंड के हाथ से निकल गया और अंत में बाई के रूप में एक रन मिला.

यह भी पढ़ें: 

Jasprit Bumrah: जीत के बाद जसप्रीत बुमराह का बड़ा बयान, "हर खेल में आप..." 

क्रिकेट के ऊपर बनी इस फिल्म ने जीत लिया सहवाग और रहाणे का दिल, 'I Love This Game

Featured Video Of The Day
Mumabi Taj Attack के गुनहगार Tahawwur Rana की सजा को लेकर भारत के मुसलमानों ने दी अपनी राय