RR vs SRH: डेविड वॉर्नर की कप्तानी और टीम इलेवन से छुट्टी के बाद कोच मूडी ने दी सफायी

IPL 2021, RR vs SRH: वॉर्नर (David Warner) की अगुआई में सनराइजर्स ने मौजूदा सत्र में छह में से पांच मैच गंवाए हैं और वह भी अच्छी फॉर्म में नहीं हैं, जिसके बाद टीम की जिम्मेदारी केन विलियमसन को सौंपी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IPL 2021: डेविड वॉर्नर को लेकर प्रतिक्रिया आगे भी देखने को मिलेगी
नयी दिल्ली:

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के क्रिकेट निदेशक टॉम मूडी (Tom Moody) ने कहा कि टीम की अंतिम एकादश से बाहर किए जाने से डेविड वॉर्नर ‘स्तब्ध और निराश' हैं लेकिन इस कड़े फैसले का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि किसी को तो बाहर करना था और वह डेविड थे. वॉर्नर (David Warner) की अगुआई में सनराइजर्स ने मौजूदा सत्र में छह में से पांच मैच गंवाए हैं और वह भी अच्छी फॉर्म में नहीं हैं, जिसके बाद टीम की जिम्मेदारी केन विलियमसन को सौंपी गई है.

उनाडकट ने किया कोविड-19 पीड़ितों की मदद को इतनी रकम देने का ऐलान

वॉर्नर के आईपीएल करियर में यह पहला मौका है जब खराब फॉर्म के कारण किसी फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम से बाहर किया है. मूडी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘हमें कड़ा फैसला करना था, किसी को टीम से बाहर होना था और दुर्भाग्य से यह वह था. वह स्तब्ध और निराश हैं. कोई भी निराश होगा.'

कप्तान शोएब मलिक ने अपनी संन्यास की अफवाहों पर स्थिति की साफ, बोले कि...

वॉर्नर और मूडी के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं. विशेषकर मनीष पांडे को अंतिम एकादश से बाहर किए जाने के फैसले की बायें हाथ के इस सलामी बल्लेबाज द्वारा आलोचना किए जाने के बाद. मूडी ने कहा, ‘उसे इस तर्क को स्वीकार करना होगा कि हम फ्रेंचाइजी के नजरिए से क्या हासिल करना चाहते हैं. मुझे नहीं लगता कि अतीत में जो हुआ वह अधिक मायने रखता है और पिछले 24 से 48 घंटे में हमने कुछ अहम बदलाव किए हैं.'

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृृष्णप्पा गौतन नीलामी 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन किस कारण से हुआ? | City Centre