RR vs RCB 2024 Eliminator: राजस्थान और बेंगलुरु की टीम इन खिलाड़ियों के साथ मैच में उतर सकती है. ऐसा बन रहा प्लेइंग XI का समीकरण

RR vs RCB 2024, बेंगलुरु और राजस्थान इस मैच को जीतने के लिए अपनी जी जान लगा देंगे. राजस्थान की टीम को आज के मैच में जोस बटलर की कमी खल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
RR vs RCB 2024, IPL Eliminator Playing XI prediction,

RR vs RCB 2024, Eliminator Playing XI prediction: आज शाम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. ये मैच दोनों ही टीमों के लिए डू आर डाई मैच होगा. इस मैच में हारने वाली टीम सीधे आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो जाएगी और जो टीम जीतेगी वो चेन्नई जाकर सनराइजर्स हैदराबाद के साथ क्वालीफ़ायर 2 खेलेगी. बेंगलुरु और राजस्थान इस मैच को जीतने के लिए अपनी जी जान लगा देंगे. राजस्थान की टीम को आज के मैच में जोस बटलर की कमी खल सकती है. बता दें कि बटलर इंग्लैंड वापस लौट गए हैं. ऐसे में राजस्थान के फ़ैंस की नज़र रियान पराग पर होगी. वहीं दूसरी ओर बेंगलुरु चाहेगा कि आज के मैच में विराट कोहली बल्ले के साथ टीम को अच्छी शुरुआत दें. विराट आईपीएल के मौजूदा सीजन के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 708 रन बनाए हैं और साथ ही ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं.

ये भी पढ़े-  विराट कोहली नहीं बल्कि IPL 2024 Playoffs में यह खिलाड़ी होगा आरसीबी के लिए गेम चेंजर, वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी

ये भी पढ़े-   कोहली इतिहास रचने के करीब, ऐसा करते ही IPL में बना देंगे ऐतिहासिक रिकॉर्ड

ये भी पढ़े-  सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया IPL 2024 का विजेता

आज के मैच के लिए कौन -कौन खिलाड़ी हो सकते हैं राजस्थान और बेंगलुरु के संभावित 11?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के संभावित 11 (RCB XI prediction) - फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज

राजस्थान रॉयल्स के संभावित 11 (RR XI prediction) - संजू सेमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जैसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल,रविचंद्रन आश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान,नंद्रे बर्गर

Advertisement

बेंगलुरु और राजस्थान की टीम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, स्वप्निल सिंह, अनुज रावत , सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैश्य, हिमांशु शर्मा, मयंक डागर, अल्ज़ारी जोसेफ, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार, टॉम करन.

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स टीम: यशस्वी जैसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, केशव महाराज, डोनोवन फरेरा, नवदीप सैनी, शिमरॉन हेटमायर, तनुश कोटियन, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठोड.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: इतने मुस्लिम देश PM Modi के मुरीद