Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के सितारे एकदम गर्दिश में हैं. सोमवार को राजस्थान के खिलाफ उनकी कप्तानी में हार की हैट्रिक जड़ी मुंबई ने, तो वहीं पांड्या का प्रदर्शन भी बहुत निराशाजनक रहा. वानखेड़े में टॉस की शुरुआत से लेकर आखिर तक हार्दिक को स्टेडियम में जमा हजारों फैंस की हूटिंग का जबर्दस्त का सामना करना पड़ा. और एक मुश्किल कैच छोड़ने के बाद तो मानो उनकी हूटिंग ने एक अलग ही रूप धारण कर लिया. ऐसे में बाउंड्री पर खड़े रोहित शर्मा ने फैंस से हाथ से इशार कर रुकने की अपील की. रोहित के इस अंदाज ने सोशल मीडिया का दिल जीत लिया. और फैंस इसके लिए उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. यह कैच छूटने के बाद ही हार्दिक की हूटिंग का स्तर ऊंचा चला गया.
यह भी पढ़ें:
फैंस ने हार्दिक को घर में फिर से बनाया निशााना, तो मांजरेकर और ब्रॉडकास्टर ने लगा दी कुछ ऐसे क्लास
इसके बाद रोहित ने हाथ से इशारा कर फैंस को रुकने को कहा
फैंस रोहित का यह वीडियो शेयर कर रहे हैं
ऐसे-ऐसे कमेंट कर रहे हैं फैंस