RR vs MI, IPL 2024: राजस्थान ने मुंबई को दी 9 विकेट से मात, जायसवाल का नाबाद शतक

RR vs MI, IPL 2024: यशस्वी जायसवाल ने 31 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़कर फिर से फॉर्म हासिल कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Royals vs Mumbai Indians, IPL 2024:

Rajasthan Royals vs Mumbai Indians, 38th Match: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में सोमवार को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. इसी के साथ ही राजस्थान के टेबल में 14 प्वाइंट हो गए हैं और अब उसका नॉकआउट में पहुंचा औपचारिकता भर बचा है. और अगर राजस्थान की जीत इतनी सहजता से आई, तो उसके पीछे सबसे बड़ी वजह यशस्वी जायसवाल (नाबाद 104 रन, 60 गेंद, 9 चौके, 7 छक्के) रहे, जिन्होंने प्रचंड पारी खेलते हुए टी20 विश्व कप के लिए भी अपनी जगह को औपचारिकता भर बना दिया. उनके अलावा जोस बटलर (35) और कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 38) ने भी अहम योगदान दिया. और राजस्थान ने 18.4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया

पहली पाली में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजसस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य रखा है. राजस्थान के लिए मीडिया पेसर संदीप शर्मा ने पांच विकेट लिए, जिसमें आखिरी ओवर में चटकाए 3 विकेट भी शामिल रहे. पहले बैटिंग चुनने के बाद बल्लेबाजी के लिए थोड़ा मुश्किल पिच पर मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं. और कप्तान रोहित शर्मा (6), इशान किशन (0), सूर्यकुमार यादव (10) 20 रन बनने तक पवेलियन लौट गए. यहां से एक छोर संभालने का काम किया तिलक वर्मा (65 रन, 45 गेंद, 5 चौके, 3 छ्क्के) ने, तो उनका बखूबी साथ निभाया नेहाल वढेरा (49 रन, 24 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के) ने. यह इनका मिला-जुला प्रयास ही रहा कि मंबई कोटे के 20 ओवरों में 9 विकेट पर 179 रन तक पहुंचने में सफल रही. अगर आगे नहीं बढ़ सकी, तो वजह रही संदीप शर्मा (4-0-18-5) ने एकदम से ब्रेक  लगा दिए. बोल्ट ने दो, तो आवेश और चहल ने एक-एक विकेट लिया.

SCORE  BOARD

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. यही सही है कि राजस्तान रॉयल्स इस समय 7 मैचों में से 12 प्वाइंट्स के साथ टेबल में नंबर एक टीम बनी हुई है, लेकिन सातवें नंबर पर चल रही मुबंई को पिछले मैच में पंजाब को हराकर जीत रूपी टॉनिक मिल गया है. इसके बावजूद साफ है कि राजस्थान मनोवैज्ञानिक फायदे के साथ मैदान पर उतरेगा क्योंकि ज्यादा अंकों के साथ नॉकआउट राउंड का ज्यादा आश्वासन उसके साथ है.  

Rajasthan Royals vs Mumbai Indians, 38th Match  Live Cricket Score Commentary



Featured Video Of The Day
Trump Putin Alaska Meet: पुतिन से महामीटिंग के लिए अलास्का पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप