RR vs KKR: ...तो फिर 5 ओवरों का मैच होगा केकेआर और राजस्थान के बीच, शुरू होने का समय जान लें

Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders: गुवाहाटी में लगातार बारिश जारी है. और ओवरों में कटौती की संख्या जारी है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders: गुवाहाटी में फिलहाल नियमित ओवरों की कटौती जारी है
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के तहत गुवाहाटी में राजस्थान और कोलकाता (RR vs KKR) के बीच खेला जाने वाला टूर्नामेंट का आखिरी लीग मुकाबला बारिश से धुलता दिखाई पड़ रहा है. रुक-रुक कर बारिश हो रही है और पूरे मैदान को कवर से ढक दिया गया है. ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा कि मैच खेला भी जाएगा. समय गुजरने के साथ ओवरों में कटौती जारी है, लेकिन निर्धारित समय के बाद एक और मौका होगा, जब दोनों टीमों के बीच परिणाम निकालने के लिए पांच-पांच ओवरों का मैच खेला जा सकता है.

RR vs KKR: अगर बारिश से रद्द हुआ राजस्थान-केकेआर मैच, तो 0.141 पड़ सकता है रॉयल्स को बहुत भारी

SRH vs PBKS: "हैदराबाद टीम बड़ी  सुनामी है, पिक्चर अभी बाकी है", ये 3 बड़े रिकॉर्ड तो यही कह रहे

इतने बजे से कटने शुरू हुए ओवर

गुवाहाटी में मैच शुरू होने से पहले से बारिश हो रही थी. हालांकि, बीच-बीच में यह रुकी भी, लेकिन यह नियमित अंतराल में यह गति भी पकड़ती रही. और करीब 8:20 मिनट से ओवरों में कटौती शुरू हो गई. आठ बजकर अड़तीस मिनट पर बारिश रुकी, लेकिन 8:50 पर फिर से जोरदार बारिश आ गई. 

...तो इतने बजे शुरू होगा पांच ओवर का मैच

नियम के अनुसार पांच ओवर शुरू होने का समय 5:56 मिनट है. इससे पहले अंपायर मैदान का मुआयना करेंगे. लेकिन अगर स्थिति ऐसी होती है, तो इसके लिए कम से कम 15 मिनट पहले 10:41 मिनट पर टॉस का होना भी जरूरी है. और अगर यह समय सीमा पार हो जाती है, तो फिर मैच अधिकारियों के पास इसे रद्द कराने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा.

 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Salman Khan के लिए आया धमकी भरा मैसेज, Lawrence से दुश्मनी खत्म कराने के मांगे 5 करोड़