RR vs GT: यह हार्दिक 2.O वर्जन है जनाब, इन 4 पहलुओं से जानिए, विश्व कप के लिए मजबूत दावा

RR vs GT: यूं तो यह जारी आईपीएल (IPL 2022) में हार्दिक का वीरवार को पांचवां ही मैच रहा, लेकिन इन चंद ही मैचों से हार्दिक ने बहुत कुछ साबित कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
RR vs GT:
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हार्दिक की तूफानी पारी !
हार्दिक के 52 गेंदों पर नाबाद 87 रन
हार्दिक ने जड़े 8 चौके और 4 छक्के
नई दिल्ली:

चोट से उबरने के बाद जब से हार्दिक पंड्या लंबे  ब्रेक के बाद आईपीएल में लौटे हैं, तो मानो एक ताजा हवा का झोंका बनाकर लौटे हैं. गुजरात के कप्तान क्या बने कि मानो एकदम सबकुछ बदला सा सा दिख रहा है. वीरवार को तो उन्होंने अपने आतिशी तेवरों से राजस्थान रॉयल्स के बॉलरों के धागे खोलते हुए ऐसी पारी खेल डाली, जिसका असर अब टीम इंडिया के राष्ट्रीय सेलेक्टररों तक भी जरूरत पहुंचेगा. एक अलग असर क्योंकि यह आतिशी पारी बतौर कप्तान आयी है. और  52 गेंदों पर 8 चौकों और 4 छक्कों से नाबाद 87 रनों के मायने हैं. यही वजह है कि हम कह रहे हैं कि यह हार्दिक का वर्जन 2.O है. और अगर हम ऐसा कह  रहे हैं, तो उसके पीछे ठोस कारण भी हैं, चलिए बारी-बारी से इसके पीछे के कारण भी जान लीजिए: 

यह भी पढ़ें: ताबड़तोड़ पारी के बाद ब्रेविस की एक पुरानी VIDEO हुई वायरल, पंजाब के खिलाफ लगाए थे लगातार 4 छक्के

1. बतौर कप्तान बदला-बदला रूप
हार्दिक कप्तान क्या बने कि मानो बहुत कुछ बदला-बदला सा दिख रहा है. पहले तनाव में घिरे दिखायी पड़ते थे, लेकिन अब कहीं ज्यादा शांत, कहीं विश्वस्त और कहीं जिम्मेदार दिख रहे हैं. उनके बयान भी बहुत सरल और जिम्मेदारी भरे होने लगे हैं. और इसे हार्दिक 2.O का एक बड़ा पहलू कहा जा सकता है

Advertisement

2. शुरुआत से ही बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन
टूर्नामेंट की शुरुआत से से ही गुजरात के कप्तान के रूप में हार्दिक का बल्ला न केवल बोला है, बल्कि विश्वास और आश्वासन के साथ बोला है. इस प्रदर्शन में निरंतरता है और इसने उन्हें वीरवार को ही ऑरेंज कैप भी दिला दी. हार्दिक अब 5 मैचों की इतनी ही पारियों में में 76.00 के औसत और एक अर्द्धशतक से  228 रन बनाकर टूर्नामेंट के अभी तक के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर (हालांकि दूसरी पाली में बटलर उनसे आगे निकल गए) हैं. लेकिन यह भी हार्दिक 2.O का दूसरा पहलू है.

Advertisement

यह भी पढ़ें:   मांजरेकर का बड़ा बयान, इस युवा तेज गेंदबाज को बताया भुवनेश्वर से बेहतर, बोले- टीम इंडिया में जगह मिले

Advertisement

3. गेंदबाजी को लेकर दिया जवाब
पिछले साल जब हार्दिक ने आईपीएल में एक भी गेंद नहीं फेंकी थी, तो मीडिया सहित तमाम दिग्गजों ने हार्दिक को लेकर सवाल किए थे. अब हार्दिक ने राजस्थान के मुकाबले से पहले तक के मैचों में चार मैचों में 16 ओवर फेंककर और इसमें तीन विकेट लेकर दिखाया कि अब बॉलिंग को लेकर सवाल बंद हों...अब वह गेंदबाजी कर सकते हैं. 

Advertisement

4. उप-कप्तानी के लिए मजबूत दावा

हार्दिक ने इस जिम्मेदारी प्रदर्शन और कप्तानी के उम्दा कौशल से दिखाया कि उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए उप-कप्तानी के लिए बहुत ही मजबूत दावा ठोक दिया है. यह तो साफ है कि इस टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा ही होंगे, लेकिन बतौर गुजरात कप्तान के अभी के प्रदर्शन सहित बाकी बातों में सुधार से  पंड्या ने इस पहलू से भी बता दिया कि उप-कप्तानी का दावा भी हार्दि 2.0 का एक बड़ा पहलू है. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let