RR vs DC: अश्विन ने बताई राज की बात, उन्हें पता था...

मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि, 'सत्र से पहले ही मुझे बता दिया गया था कि बल्लेबाज के रूप में मुझे ऊपरी क्रम में भेजा जाएगा. हमने कुछ अभ्यास मैच भी खेले थे जिनमें मैंने पारी की शुरुआत की थी.'

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
आरआर के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन
मुंबई:

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के वर्तमान सत्र में अपनी गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी कमाल दिखा रहे हैं जिसका श्रेय उन्होंने सत्र की शुरुआत में बल्लेबाजी के कड़े अभ्यास को दिया क्योंकि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने इस ऑफ स्पिनर को पहले ही बता दिया था कि उन्हें शीर्ष क्रम में भेजा जा सकता है. अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ बुधवार को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली, हालांकि उनकी टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. 

अश्विन ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘सत्र से पहले ही मुझे बता दिया गया था कि बल्लेबाज के रूप में मुझे ऊपरी क्रम में भेजा जाएगा. हमने कुछ अभ्यास मैच भी खेले थे जिनमें मैंने पारी की शुरुआत की थी.'' इस अनुभवी ऑफ स्पिनर ने कहा, ‘‘मैंने अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत की और इसलिए यह देखकर अच्छा लग रहा है कि मुझे उसका फायदा मिल रहा है.''

Advertisement

रिकी पोंटिंग को देख एक सुर में चिल्लाए DC के खिलाड़ी 'सैय्या:', देखें Video

आईपीएल से पहले किये गये अभ्यास के बारे में अश्विन ने कहा, ‘‘मैं सत्र के शुरू होने से पहले ही बल्लेबाजी में अच्छी लय में था. मैंने बल्लेबाजी पर थोड़ा मेहनत की, अपनी तकनीक में थोड़ा बदलाव किया. अर्धशतकीय पारी खेलकर अच्छा लग रहा है लेकिन यह टीम को जीत नहीं दिला पाया.'' रॉयल्स के अभी 12 मैचों में 14 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है जबकि दिल्ली इतने ही मैचों में 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है. 

Advertisement

दिल्ली की जीत में मिशेल मार्श ने अहम भूमिका निभायी. मार्श ने पहले तीन ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिये और बाद में 89 रन की धमाकेदार पारी खेली. उनके अलावा डेविड वार्नर ने 52 रन बनाये. मार्श ने कहा, ‘पावरप्ले में गेंद स्विंग कर रही थी, इसलिए जब से मैंने T20 क्रिकेट खेलना शुरू किया है तब से मेरे लिये यह सबसे मुश्किल पावरप्ले था.''

Advertisement

IPL 2022, CSK vs MI: सम्मान के लिए आज मैदान में उतरेंगी दोनों टीमें, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

Advertisement

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के अपने साथी वार्नर की भी प्रशंसा की. मार्श ने कहा, ‘‘मुझे डेवी (वार्नर) के साथ बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है. हमने काफी अच्छी साझेदारियां की हैं.''

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: NDTV के पास तहव्वुर राणा का 12 पन्नों का रिमांड आदेश, क्या-क्या लिखा?
Topics mentioned in this article