RR vs CSK: 'अब तो आप रिटायरमेंट ले लो...', सोशल मीडिया बुरी तरह धोनी पर बरसा

MS Dhoni: धोनी ने इस बार तब चुनौती ली, जब चेन्नई के लिए मैच बहुत ही मुश्किल हो गया था, लेकिन वह टीम को पार नहीं लगा सके, तो फैंस उनसे खफा हो गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings:

Fans blasted on Dhoni: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPl 2025) में  चेन्नई सुपर किंग्स को फिर से हार झेलनी पड़ी. और रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने उसे 6 रन से मात दी. इस हार के साथ ही सुपर किंग्स 3 मैचों में  दो हार के साथ सातवें नंबर पर चली गई है. पिछले मैच में बाजी हाथ से निकलने के बाद और नौवें नंबर पर बैटिंग के लिए खासी आलोचना झेलने वाले धोनी इस बार सातवें नंबर पर बैटिंग के लिए आए. यहां से चेन्नई को  जीतने के लिए 25 गेंदों पर 54 रन बनाने थे, लेकिन तमाम कोशिश के बावजूद चेन्नई जीत से सात रन दूर रन गया. धोनी ने 11 गेंदों पर 1 चौके और इतने ही छ्कके से 16 रन बनाए, लेकिन हार के बाद सोशल मीडिया का गुस्सा फिर से धोनी पर फूटा है. 

ऐसे कमेंट सोशल मीडिया पहले बमुश्किल ही धोनी के लिए देखे गए हैं, लेकिन अब इनका सिलसिला बढ़ रहा है

यह एंगल भी आ गया है

Advertisement

निश्चित तौर पर इस तरह के कमेंट धोनी की साख या कहें कि ब्रांड पर भी असर डालेंगे

Advertisement

वास्तव में इस तरह के कमेंटों को दूर करना अब धोनी के लिए चैलेंज हो चला है

Advertisement

बिल्कुल मनोदशा ऐसी ही है माही के चाहने वालों की

असर साफ-साफ चेन्नई टीम पर भी पड़ता दिख रहा है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Meerut Murder: मेरठ में एक और हत्याकांड | बीवी ने प्रेमी संग मारा, फिर सांप से डसवाया | 5 Ki Bat