आरपी सिंह ने 2007 और 2025 में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले खिलाड़ियों को मिलाकर बनाया परफेक्ट प्लेइंग 11

Rudra Pratap Singh: 2007 और 2025 इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम को मिलाकर आरपी सिंह ने एक परफेक्ट प्लेइंग 11 बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rudra Pratap Singh
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • टीम इंडिया ने 2007 में इंग्लैंड दौरे पर सीरीज 1-0 से जीती थी, जबकि 2025 की सीरीज बराबरी पर समाप्त हुई.
  • आरपी सिंह ने 2007 और 2025 की टीम को मिलाकर एक परफेक्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया है.
  • आरपी सिंह ने ओपनर के रूप में यशस्वी और केएल राहुल को चुना है और मध्यक्रम में राहुल द्रविड़ को स्थान दिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Rudra Pratap Singh: साल 2007 में जब टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर थी. उस दौरान भारतीय टीम को 1-0 से जीत मिली थी. सीरीज का पहला और तीसरा मुकाबला ड्रॉ रहा था, जबकि दूसरा मुकाबला वह जीतने में कामयाब हुई थी. इस बार जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी तो लोगों को उम्मीद थी कि वह पिछले कई सालों के इतिहास को बदलकर जीत हासिल करेगी. मगर ऐसा नहीं हो सका. सीरीज दो-दो की बराबरी के समाप्त रहा. हालांकि, बराबरी को भी जीत से कम नहीं आंका जा रहा है. युवा खिलाड़ियों ने इंग्लैंड दौरे पर जिस तरह से जज्बा दिखाया है. वह काबिलेतारीफ है.

अब जब कि सीरीज समाप्त हो चुका है. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने 2007 और 2025 का दौरा करने वाली दोनों स्क्वाड को मिलाकर एक परफेक्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है, जो इस प्रकार है-

ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल का किया चुनाव

2007 दौरे पर भारतीय टीम की तरफ से दिनेश कार्तिक और वसीम जाफर ने पारी का आगाज किया था. वहीं इस बार यह जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के कंधों पर थी.

Advertisement

आरपी से जब पूछा गया कि आप यशस्वी जायसवाल और दिनेश कार्तिक में से किसका चुनाव करेंगे तो उन्होंने बिना समय लिए यशस्वी का नाम लिया. वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने वसीम जाफर और केएल राहुल में से केएल राहुल का चुनाव किया.

Advertisement

मध्यक्रम में तीसरे स्थान पर उन्होंने राहुल द्रविड़ को वरीयता दी है. 2007 में करुण नायर ने इंग्लैंड दौरे पर जबर्दस्त खेल दिखाया था. इसके बावजूद उन्होंने द्रविड़ को इस स्थान पर रखा है.

Advertisement

हाल ही में संपन्न हुए पांच मैचों की सीरीज में चौथे स्थान पर शुभमन गिल का जलवा रहा. हालांकि, इसके बावजूद आरपी ने इस स्थान के लिए खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर का चुनाव किया है.

Advertisement

पांचवें स्थान के लिए उनसे जब सौरव गांगुली और ऋषभ पंत के बीच चुनाव करने के लिए कहा गया तो यहां उनका फैसला थोड़ा चौकाने वाला रहा. उन्होंने पंत के बजाय सौरव का नाम लिया. पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'टेस्ट मैच के लिए सौरव गांगुली.'

छठवें पायदान पर वीवीएस लक्ष्मण और नीतीश कुमार रेड्डी के बीच संघर्ष था. जहां आरपी ने लक्ष्मण का चुनाव किया. सातवें स्थान पर रवींद्र जडेजा के बजाय उन्होंने एमएस धोनी का चुनाव किया.

कुछ ऐसा ही टकराव आठवें पायदान पर देखने को मिला. जहां युवा वाशिंगटन सुंदर का मुकाबला दिग्गज अनिल कुंबले के साथ था. यहां आरपी ने अनुभव को तवज्जो दिया. उन्होंने कुंबले का चुनाव किया.

इसके बाद आई तेज गेंदबाजों की बारी. मुकाबला था जहीर खान और आकाश दीप के बीच. यहां भी आरपी ने अनुभव को महत्व दिया और जहीर खान का नाम लिया.

वहीं 10वें स्थान के लिए जब उनके और मोहम्मद सिराज के बीच भिड़ंत हुई तो उन्होंने पहले मुस्कुराते हुए अपना ना लिया. मगर बाद सिराज को इस स्थान पर जगह दिया. उनका कहना है, 'उसके गेंदबाजी का एरिया बढ़िया है और वह लंबी रेस का घोड़ा है.'

आखिरी पायदान के लिए श्रीसंत और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच होड़ थी. जहां श्रीसंत बाजी मारने में कामयाब रहे. 2007 में श्रीसंत ने इंग्लैंड दौरे पर सराहनीय कार्य किया था.

2007 और 2025 दौरे पर जाने वाली टीम को मिलाकर आरपी सिंह ने बनाई परफेक्ट प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, एमएस धोनी, अनिल कुंबले, जहीर खान, मोहम्मद सिराज और श्रीसंत.

यह भी पढ़ें- VIDEO: मोहम्मद सिराज का भारत में जोरदार तरीके से हुआ स्वागत, सम्मान में कुछ खास करने वाली है HCA

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: अब तक करीब 200 लोगों का Rescue, 6 लोगों की गई जान | Landslide
Topics mentioned in this article