RCB Vs SRH, IPL 2025: आईपीएल 2025 में प्ले-ऑफ राउंड के लिए पहले से ही क्वालीफाई कर चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 42 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. निश्चित तौर पर फॉर्म में चल रही बेंगलुरु के लिए 236 रनों के लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं था. और इस लक्ष्य का पीछा करते हुए फिलिप सॉल्ट (62) और विराट कोहली (43) ने सातवें ही ओवर में 80 रन जोड़कर बेंगलुरु को शुरुआत तो शानदार दी, लेकिन उनके बाद के बल्लेबाज मिली इस लय को बरकार नहीं रख सके. ये दोनों क्या आउट हुए कि नियमित अंतराल पर विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. इनके बाद जितेश शर्मा (24) तीसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहे, तो कप्तान रजत पाटीदार (18) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके, तो न ही कोई दूसरा बल्लेबाज और पूरी बेंगलुरु की टीम 19.5 ओवरों में 189 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा