RCB vs GT Highlights: मोहम्मद सिराज और साई किशोर की उम्दा गेंदबाजी के बाद जोस बटलर के तूफानी अर्धशतक से गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ आठ विकेट की आसान जीत दर्ज की. आरसीबी के 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस ने जोस बटलर की 39 गेंद में छह छक्कों और पांच चौकों से नाबाद 73 रन की पारी के अलावा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (49) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 75 और शेरफाइन रदरफोर्ड (नाबाद 30, 18 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) के साथ तीसरे विकेट की 63 रन की अटूट साझेदारी से 17.5 ओवर में दो विकेट पर 170 रन बनाकर जीत हासिल की.. (Scorecard)
इससे पहले, बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए हैं. बेंगलुरु का टॉप ऑर्डर इस मुकाबले में पूरी तरह से लड़खड़ा गया था, जिसके बाद मध्यक्रम में बल्लेबाजी को आए लियाम लिविंगस्टोन ने 54 और जितेश शर्मा ने 33 रनों की पारी खेल, टीम की पारी को पटरी पर लाने का प्रयास किया. बेंगलुरु के लिए आखिरी में टिम डेविड ने 32 रनों की पारी खेली. जबकि बेंगलुरु के लिए सिराज ने 3 तो साई किशोर ने 2 विकेट झटके.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन: साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा














