रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (2 रन) आगे डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन ले लिया| 10 ओवर के बाद 95/3 बैंगलोर, जीत के लिए 60 गेंदों पर 115 रन चाहिए|

9.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

9.4 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया| गेंद डीप पॉइंट बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|

9.3 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला| दो रन मिल गया|

9.2 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट खेला| एक रन आया|

9.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेलकर सिंगल ले लिया|

टाइम आउट का समय!! ढाई मिनट का ब्रेक!! 9 ओवर की समाप्ति के बाद 84/3 बैंगलोर, 66 गेंदों पर 126 रनों की दरकार| मुकाबला अब यहाँ से काफी टफ होने वाला है और साथ-साथ रोमांचक भी|

8.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

8.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

8.5 ओवर (4 रन) चौका! रबाडा द्वारा भरसक प्रयास लेकिन बॉल को नहीं रोक सके| ये गेंद गैप में निकल गई कवर्स बाउंड्री की ओर| बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की तरफ पंच किया और चार रन हासिल किये|

8.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! रजत पाटीदार के बल्ले से आता हुआ एक और बड़ा शॉट!!! ऊपर डाली गई गेंद पर लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला| बीच बल्ले पर लगकर गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए|

8.3 ओवर (1 रन) 1 रन|ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट किया| एक रन मिल गया|

8.2 ओवर (1 रन) आगे आकर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला| एक टप्पा खाकर गेंद फील्डर के हाथ में गई| एक रन ही मिल सका|

8.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे पाटीदार यहाँ पर| टर्न हुई गेंद और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिला|

7.6 ओवर (6 रन) छक्का! 18 रन इस ओवर से आते हुए| स्विच हिट का इस्तेमाल मैक्सवेल द्वारा और गेंद गई सीमा रेखा पार काफी दूर कवर्स की ओर| खाते में जुड़े आधा दर्जन रन| ये है इस दिग्गज बल्लेबाज़ की क्लास| 71/3 बैंगलोर|

7.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

7.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! आगे डाली गई गेंद पर पाटीदार ने मिड विकेट की ओर बड़ा शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई और मिला सिक्स|

7.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

7.2 ओवर (4 रन) चौका!! स्पिनर के खिलाफ मैक्सवेल का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए रिवर्स स्वीप किया और गेंद को थर्ड मैन बाउंड्री के पार भेजा चार रनों के लिए|

7.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

6.6 ओवर (3 रन) शानदार फील्डिंग डीप कवर्स की ओर मयंक के द्वारा देखने को मिला!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर पंच किया| फिटनेस का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए मयंक ने गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोका| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से तीन रन ले लिया|

6.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को फ्लिक करते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिक किया|

6.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर मैक्सवेल ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

6.3 ओवर (1 रन) 1 रन|लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को पुश करते हुए एक रन निकाला|

6.2 ओवर (2 रन) पटकी हुई गेंद पर पाटीदार ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला| दो रन मिल गया|

6.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन ले लिया|

5.6 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डक कर दिया| बॉल गई सीधा कीपर के हाथ में, रन नहीं मिल सका|

5.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

5.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर लॉन्ग ऑन की ओर मैक्सवेल ने खेला| एक रन मिल गया|

5.3 ओवर (0 रन) कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

5.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को हलके हाथों से अपने पास ही रोककर तेज़ी से सिंगल ले लिय|

5.1 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को ऑफ़ साइड की ओर पुश किया| एक रन मिल गया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Updates: 500 Drones से पाकिस्तान ने हमले की कोशिश की-सूत्र | Breaking News