चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| हलके हाथ से इस गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ| 5 के बाद 37/0 चेन्नई| 90 गेंदों पर 137 रनों की दरकार|

4.5 ओवर (1 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को कलाइयों के सहारे स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|

4.4 ओवर (1 रन) सिंगल लिया इस बार| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

4.3 ओवर (4 रन) चौका! बैक टू बैक बाउंड्री!! इस बार क़दमों का इस्तेमाल करते हुए सामने की तरफ गेंद को खेला| चिप सा किया था, गैप से निकल गई ये बॉल जहाँ से चार रनों का मौका बन गया|

4.2 ओवर (4 रन) चौका! लपेटू शॉट!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर से इस गेंद को खीचकर लेग साइड पर हीव कर दिया| कोई फील्डर नहीं था वहां पर जिसकी वजह से एक चौका मिल गया|

4.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

3.6 ओवर (0 रन) बेहतरीन फील्डिंग कवर्स पर हसरंगा द्वारा| अपने दायें ओर डाईव लगाते हुए बॉल को रोक दिया| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गेंद को ड्राइव तो किया था लेकिन फील्डर ने उस स्टॉप कर दिया| 4 के बाद 25/0 चेन्नई|

3.5 ओवर (2 रन) पटकी हुई गेंद को लेग साइड पर पुल कर दिया| डीप में फील्डर तैनात जहाँ से दो रन मिल गए|

3.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया| कोहली वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

3.3 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

3.2 ओवर (0 रन) एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!!

3.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ साइड पर इस गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| गैप से एक ही रन हासिल हुआ|

2.6 ओवर (1 रन) एक और बार सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला गया शॉट लेकिन इस बार मिड ऑफ़ फील्डर ने बॉल को रोक दिया| सिंगल ही मिल पायेगा|

2.5 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन ऑन ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

2.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की दिशा में खेला| गैप से एक रन हासिल हुआ|

2.3 ओवर (4 रन) खूबसूरत!! कड़ाकेदार!! तेज़ तर्रार शॉट!!! किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं उसे रोकने का और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा पार कर गई| जबतक फील्डर अपनी पलक झपकते गेंद उनसे दूर निकल गई|

2.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला लेकिन फील्डर ने उसे रोक दिया|

2.1 ओवर (0 रन) काफी बाहर डाली गई थी गेंद जिसे लीव कर दिया| कीपर के पास अच्छी उछाल के साथ पहुंची गेंद|

1.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद!! ड्राइव लगाने गए बल्लेबाज़ लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स पर जा लगी बॉल| कोई रन नहीं हुआ|

1.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ दिया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

1.4 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|

1.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|

1.2 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन| शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया| बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

1.1 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

0.6 ओवर (4 रन) चौका!!! दूसरी बाउंड्री यहाँ पर डेवोन कॉनवे के बल्ले से आती हुई!! फुल लेंथ की गेंद पर स्वीप शॉट खेला| स्क्वायर लेग की ओर गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|

0.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर ने उसे नकार दिया| बोलर ने रिव्यु का सोचा लेकिन विकेट के पीछे से कार्तिक ने मना कर दिया| लेग स्टम्प लाइन की गेंद को स्वीप करने गए थे बल्लेबाज़ लेकिन बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे थे गेंद|

0.4 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री रन चेज़ में आती हुई!! आगे डाली गई ऑफ स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला| शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर को बीट करती हुई गेंद गई सीमा रेखा के बाहर, चार रन मिला|

0.3 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

0.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर गायकवाड ने मिड ऑफ की ओर हलके हाथों से खेलकर सिंगल ले लिया|

0.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

Featured Video Of The Day
Bihar Bulldozer Action: Bulldozer will run in Patna, will no illegal activities be spared? | Nitish Kumar | Samrat Choudhary