दिल्ली कैपिटल्स के रोवमैन पॉवेल ने कहा आखिरी ओवर में राजस्थान के खिलाफ लगा सकता था 6 गेंदों में 6 छक्के लेकिन..

प्रतियोगिता के अगले दौर के लिए क्वालीफाई करने के लिए हमें हमेशा भविष्य की ओर देखना होगा उन्होंने कहा, ‘‘सच कहूं तो मैं काफी आश्वस्त था (एक ओवर में छह छक्के मारने को लेकर).

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पॉवेल (Rajasthan Royals) ने ओबेद मैकॉय की पहली तीन गेंदों पर छक्के जड़ दिये थे
नई दिल्ली:

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के आक्रामक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल  को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत के लिए जरूरी 36 रन बनाने की उम्मीद थी लेकिन लगातार तीन छक्के के बाद विवादित नो बॉल के बाद उनकी लय टूट गई. वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी हालांकि अतीत के बारे में सोचने के बजाय आने वाले मैचों पर ध्यान देना चाहता है.

यह भी पढ़ें- राशिद खान ने बताया, उन 3 बल्लेबाजों के नाम जिन्हें आउट कर 'ड्रीम हैट्रिक' पूरी करना चाहते हैं

पॉवेल (Rajasthan Royals)  ने ओबेद मैकॉय की पहली तीन गेंदों पर छक्के जड़ दिये. लेकिन तीसरी गेंद को ‘नो-बॉल' नहीं देने पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत अपने खिलाड़ियों को मैदान से बाहर बुलाने लगे. कोच प्रवीण आमरे इशारे से ‘नो-बॉल' चेक करने को कह रहे थे, इससे कुछ देर तक मैच रूक गया. पॉवेल ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ यह एक ऐसी चीज है जिसे हमें जल्दी ही पीछे छोड़ना होगा. हमें अभी बहुत सारे मैच खेलने है और अतीत में रहने का कोई मतलब नहीं है.''

यह भी पढ़ें- IPL 2022: चेन्नई कप्तान जडेजा ने हार के बाद दी सफाई, लेकिन इन 4 बड़ी कमियों पर मुंह नहीं खोला, जिन्होंने हरा दिया

वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ प्रतियोगिता के अगले दौर के लिए क्वालीफाई करने के लिए हमें हमेशा भविष्य की ओर देखना होगा उन्होंने कहा, ‘‘सच कहूं तो मैं काफी आश्वस्त था (एक ओवर में छह छक्के मारने को लेकर). मुझे पहली दो गेंद के बाद लगा कि मैं ऐसा कर सकता हूं. मैं बस उम्मीद कर रहा था कि यह नो बॉल होगी, लेकिन अंपायर का फैसला अंतिम होता है और क्रिकेटर के तौर पर हमें आगे बढ़ना होता है.''

Featured Video Of The Day
Delhi Crime Rate: राजधानी में कम हुए अपराध, Police ने जारी किए ताजा आंकड़ें | Breaking News