रोमारियो शेफर्ड ही नहीं RCB के इन 10 बल्लेबाजों का भी नहीं है कोई जवाब, महज इतने गेंदों में जड़ दिया हैं 50 रन

RCB Fastest Fifties In T20: आरसीबी की तरफ से आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड रोमारियो शेफर्ड के नाम दर्ज हो गया है. उनसे पहले यह बड़ी उपलब्धि क्रिस गेल के नाम दर्ज थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Romario Shepherd

RCB Fastest Fifties In T20: आईपीएल 2025 का रोमांच क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. टूर्नामेंट का 52वां मुकाबला बीते शनिवार (03 मई) को आरसीबी और सीएसके के बीच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. जहां आरसीबी की टीम नजदीकी मुकाबले में दो रन से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के हीरो वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड रहे. जिन्होंने निचले क्रम में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया. जिसके बदौलत आरसीबी की टीम एक समय जहां 170 से 180 के बीच सिमटते हुए नजर आ रही थी. वह स्कोर 200 के पार 213 रन पर पहुंच गया. मैच के दौरान उन्होंने कुछ खास उपलब्धियां भी हासिल की. वह आरसीबी की तरफ से आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने किसी और को नहीं बल्कि अपने ही पूर्व हमवतन क्रिकेटर क्रिस गेल को पछाड़ा है. जिन्होंने साल 2013 में आरसीबी की तरफ से शिरकत करते हुए पुणे वॉरीयर्स इंडिया के खिलाफ 17 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की थी. 

बात करें आईपीएल के इतिहास में आरसीबी की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले 10 बल्लेबाजों के बारे में तो, उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं- 

रोमारियो शेफर्ड

आरसीबी की तरफ से आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अब रोमारियो शेफर्ड के नाम दर्ज हो गया है. पिछले मुकाबले में उन्होंने सीएसके के खिलाफ महज 13 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की. 

Advertisement

क्रिस गेल 

खास लिस्ट में दूसरे स्थान पर क्रिस गेल का नाम आता है. विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने साल 2013 में पुणे वॉरीयर्स इंडिया के खिलाफ 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था. 

Advertisement

फाफ डु प्लेसिस

तीसरे पायदान पर पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस काबिज हैं. डु प्लेसिस ने 2024 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. 

Advertisement

रॉबिन उथप्पा

चौथे स्थान पर रॉबिन उथप्पा मौजूद हैं. उथप्पा ने आरसीबी की तरफ से शिरकत करते हुए 2010 में किंग्स इलेवन पंजाब (मौजूदा समय में पंजाब किंग्स) के खिलाफ 19 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की थी. 

Advertisement

रजत पाटीदार

पांचवें स्थान पर आरसीबी के मौजूदा कप्तान रजत पाटीदार का नाम आता है. जिन्होंने पिछले साल यानी कि 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. 

एबी डिविलियर्स

छठवें स्थान पर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स काबिज हैं. एबी ने 2012 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाज करते हुए 21 गेंदों में पचासा जड़ा था. 

रजत पाटीदार

सातवें स्थान पर एक बार फिर रजत पाटीदार का नाम आता है. उन्होंने 2024 में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था. 

रजत पाटीदार 

बीते साल ही रजत पाटीदार का बल्ला पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला में भी खूब चला था. उन्होंने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. 

रॉबिन उथप्पा 

नौवें स्थान पर एक बार फिर रॉबिन उथप्पा का नाम आता है. 2010 में उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ धूम मचाते हुए 22 गेंदों में पचासा पूरा किया था. 

क्रिस गेल 

टॉप 10 में 10वें स्थान पर क्रिस गेल का नाम दूसरी बार आता है. जिन्होंने 2015 में किंग्स इलेवन पंजाब (मौजूदा समय में पंजाब किंग्स) के खिलाफ 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. 

यह भी पढ़ें- IPL 2025 में ट्रॉफी नहीं तो किस चीज के लिए खेल रहे हैं धोनी? अंबाती रायडू के बयान से मची सनसनी
 

Featured Video Of The Day
Jharkhand News: Dhanbad स्टेशन में नशे में धुत वर्दी वाले! | NDTV India
Topics mentioned in this article