पुणे जिले के राजगुरुनगर में एक निजी कोचिंग क्लास में दसवीं के छात्र ने चाकू से अपने क्लासमेट पर हमला किया घायल छात्र पुष्कराज दिलीप शिंगाडे की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है, आरोपी प्रयाग मांजरे फरार है पुलिस ने बताया कि दोनों नाबालिग छात्र थे और अभी तक किसी स्पष्ट विवाद का पता नहीं चला है