"अब रोहित को रिटायर हो जाना चाहिए", फैंस ने इस ओपनर के लिए लगाई जोरदार आवाज

Abhimanyu Easwaran: ईरानी ट्रॉफी के चौथे दिन भले ही अभिमन्यु ईश्वरन दोहरे शतक से चूक गए, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे ईरानी ट्रॉफी मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर मुंबई ने 274 रन की बढ़त हासिल कर ली है. पहली पारी में 537 रन बनाने वाले मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में दिन की समाप्ति पर 6 विकेट पर 153 रन बना लिए थे. इससे पहले शेष भारत की पहली पारी 416 रन पर समाप्त हुई. तीसरे दिन 151 रन पर खेल रहे अभिमन्यु ईश्वरन (191) दोहरे शतक से चूक गए, तो कुछ ऐसा ही विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (93) के बारे में कहा जा सकता है. जाहिर है कि पहली पारी में मुंबई ने 121 रन की अहम बढ़त जरूर ली, लेकिन चर्चा का विषय फैंस के बीच अभिमन्यु  ईश्वरन रहे, जिन्होंने लगातार तीसरे फर्स्ट क्लास मैच में शतक जड़ा. अभिमन्यु भल ही दोहरे शतक से चूक गए, लेकिन उनके प्रदर्शन की गूंज सोशल मीडिया पर साफ सुनाई पड़ी. फैस ने उनकी इस पारी को हाथों-हाथ लिय और यहां तक कह दिया कि रोहित को ईश्ववनर के लिए टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो जाना चाहिए. अब देखिए कि फैंस ईश्वरन के लिए कितने भावुक हो गए हैं. 

यह देखिए, लगता है कि यह फैन ईश्वरन का सबसे बड़ा समर्थक है. भाई साहब रोहित को संन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए निश्चित रूप से सेलेक्टरों के लिए अभिमन्यु ईश्वरन की अनदेखी करना बहुत ही मुश्किल काम होगा

अब भला इन्हें कौन बताए कि खिलाड़ी का प्रदर्शन ही अपने आप में पीआर होता है. बहरहाल, शब्दों से भावना सहज समझी जा सकती है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amit Shah Full Interview: भारत की विदेश नीति पर क्या बोले Amit Shah? | Rahul Kanwal