रोहित शर्मा का नया रिकॉर्ड, इंग्लैंड की धरती पर ODI फॉर्मेट में पोंटिंग और विलियमसन को इस मामले में पछाड़ा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड की धरती पर केन विलियमसन को पछाड़ते हुए अपनी 25 पारियों में 1411 रन बना लिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Rohit Sharma ने बनाया नया रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच (ENG vs IND) में 111 रन का टारगेट का पीछा करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 58 गेंदों में नाबाद 76 रन की धमाकेदार पारी खेली. लंबे समय के बाद दर्शकों को रोहित का विस्फोटक अंदाज देखने को मिला. द ओवल में इस पारी के साथ भारतीय कप्तान ने कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए और भारत को 10 विकेट से जीत दिलाई. अपने ओपनिंग पार्टनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ मिलकर उन्होंने 5000 रन का आंकड़ा भी पार किया.

हालांकि रोहित ने व्यक्तिगत तौर पर भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. केन विलियमसन (Kane Williamson) को पछाड़ते हुए रोहित अब इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. विलियमसन ने इंग्लैंड में 1393 रन बनाए है, जबकि रोहित के नाम अब 25 पारियों में 1411 रन हो चुके हैं.

Sri Lanka Crisis से एशिया कप 2022 का आयोजन एक बार फिर खरते में, जानिए सनथ जयसूर्या ने क्या कहा 

* Hockey World Cup: भारत ने जापान को दो गोल से हराकर टूर्नामेंट का अंत किया

Singapore Open: मिथुन मंजूनाथ ने श्रीकांत को हराया, अश्मिता चालिहा ने भी किया उलटफेर, सिंधु और प्रणय जीते

हिटमैन को 1500 रन का आंकड़ा पार करने के लिए सीरीज (England India Series) के बचे हुए दो मुकाबलों में अच्छे प्रदर्शन की जरूर होगी. रोहित ने इंग्लैंड में 50 ओवर फॉर्मेट का हमेशा ही आनंद लिया है. साल 2019 में आयोजित वर्ल्ड कप में भारतीय सलामी बल्लेबाज ने चार शतक लगाए थे. उन्होंने 2018 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर भी अच्छा परफॉर्म किया था और 2013 में आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के दौरान भी चमके थे.

इंग्लैंड में वनडे मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची:

• रोहित शर्मा (भारत) - 1,411

• केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) - 1,393

• रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 1,345

• विराट कोहली (भारत) - 1,316

• क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 1,258

रोहित ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भारत को 2-1 से जीत दिलाई. भारतीय टीम अब वनडे सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है और बल्ले और गेंद से साथ फॉर्म में नजर आ रही है.

लॉर्ड्स में होने वाले तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में जीत हासिल कर टीम इंडिया इस पर कब्जा करना चाहेगी. इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा.  

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan News: मेहदीपुर बालाजी के एक आश्रम में एक ही परिवार के चारलोगों की रहस्यमयी मौत