रोहित शर्मा से मिलने के लिए फैन ने तोड़ दी सारी सीमाएं, सिक्योरिटी गार्ड को चकमा देते हुए पहुंचा मैदान में, VIDEO

Rohit Sharmas Fan Breaches Security During A Rare Ranji Trophy: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक फैन रोहित शर्मा से मिलने के लिए मैदान में सारी सीमाओं को तोड़ते हुए जाता हूं नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रोहित शर्मा से मिलने मैदान में पहुंचा फैन

Rohit Sharmas Fan Breaches Security During A Rare Ranji Trophy: मौजूदा समय में जरुर रोहित शर्मा का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में उनका साथ नहीं दे रहा है. मगर उनके चाहने अब भी उनके साथ मजबूती के साथ बने हुए हैं. 'हिटमैन' शर्मा टेस्ट क्रिकेट में अपना पुराना फॉर्म हासिल करने के लिए रणजी ट्रॉफी में शिरकत कर रहे हैं. टूर्नामेंट का एक मुकाबला मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच खेला गया. यहां वह बल्ले से कुछ खास जलवा नहीं बिखेर पाए. मगर मैच के दौरान उन्हें देखने के लिए लाखों की भीड़ नजर आई. मैच के दौरान ही एक ऐसा पल भी नजर आया जब एक फैन उनसे मिलने के लिए सारी सीमाओं को तोड़ते हुए उनके पास पहुंच गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा मैदान में क्षेत्ररक्षण कर रहे हैं. इस दौरान दर्शक दीर्घा से एक फैन तेजी से उठता है और उनकी तरफ भागने लगता है. शख्स को रोहित की तरफ भागते हुए देख सुरक्षाकर्मी भी उसका पीछा करने लगते हैं. मगर वह फैन सबको चकमा देते हुए रोहित के पास पहुंच जाता है. इस दौरान रोहित को भी अपने फैन के साथ अच्छी तरह से बर्ताव करते हुए देखा गया. अपने पसंदीदा क्रिकेटर से मिलने के बाद शख्स भी सुरक्षाकर्मियों के साथ शांति से बाहर चला जाता है. 

जम्मू और कश्मीर के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा रोहित का प्रदर्शन 

बात करें जम्मू और कश्मीर के खिलाफ रोहित शर्मा के प्रदर्शन के बारे में तो यहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. टीम के लिए पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए वह महज तीन रन ही बना पाए थे. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने कुछ देर तक जरुर विकेट पर समय गुजारा. मगर वह बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे. टीम के लिए 28 रनों का योगदान देने के बाद वह पवेलियन चलते बने. 

यह भी पढ़ें- VIDEO: केविन सिनक्लेयर को 100 तोपों की सलामी, बाबर आजम को जिस तरह से आउट किया, उसे देख दुनिया हुई हैरान

Featured Video Of The Day
PM Modi को अपशब्द कहने पर सदन में हंगामा, Priyanka Gandhi ने कह दी ये बात| Parliament Winter Session
Topics mentioned in this article