रोहित की वाइफ रितिका ने शार्दुल ठाकुर को बताया 'फेवरेट बॉय' तो लोग बोले- इसलिए 2019 IPL फाइनल में..'

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वाइफ रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रोहित की वाइफ रितिका ने शार्दुल ठाकुर को बताया 'फेवरेट बॉय'

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वाइफ रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. रितिका द्वारा शेयर की गई सेल्फी में रोहित के अलावा शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) भी हैं. इसके अलावा सेल्फी में एक और शख्स है जो रितिका का भाई क्रुणाल है. दरअसल रितिका ने सेल्फी के साथ जो कैप्शन दिया है उसे खूब पसंद किया जा रहा है. रोहित की वाइफ ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'मेरे 3 फेवरेट बॉय'. इस तस्वीर पर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. 

T20 World Cup पर बोले बाबर आजम- यूएई हमारे घर की तरह है, यहां हर टीम को हराकर जीतेंगे खिताब

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मुझे वास्तव में पसंद है कि कैसे शार्दुल चाचू शर्मा फैमिली के साथ हैंगआउट करते हैं". वहीं, दूसरे फैन ने लिखा, 'आपको बहुत गर्व होगा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आपके पति हैं.' एक फैन ने तस्वीर पर मजाकिया कमेंट किया और लिखा, "ओह अभी समझ आया, इसलिए 2019 आईपीएल फाइनल माई ठाकुर लास्ट बॉल पे आउट हो गया थे.' सोशल मीडिया पर तस्वीर को खूब कमेंट्स और लाइक्स मिल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

रोहित और शार्दुल इस समय भारत की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में हैं. पहला टेस्ट मैच ड्रॉ के बाद, दूसरा मैच भारत ने 151 रन से जीता, जिसमें केएल राहुल ने शानदार शतक बनाया था. लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान राहुल ने 250 गेंदों में 129 रन बनाए थे.

Advertisement

IPL से पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी का कोहराम, 10 छक्के ठोककर गेंदबाजों का दम निकाल दिया- Video

वहीं, रोहित ने भी अपनी टीम की पहली पारी के दौरान 145 गेंदों में 83 रन बनाकर भारत को पहली पारी में शानदार शूरूआत दी थी. उन्होंने दूसरी पारी में 36 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली.

Advertisement

तेज गेंदबाज शार्दुल दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में नहीं थे, सीरीज का  तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से शुरू होगा और यह मैच हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
Indore में 32 साल के युवक को आया Silent Attack, चंद मिनटों में हुई मौत | MP News