रोहित मजाक कर रहे थे, कार्तिक ने दिल पर ले लिया, यह तो विश्व कप सेलेक्शन वाली पारी है बॉस

Dinesh karthik: दिनेश कार्तिक ने ऐसी पारी खेली, जिसे फैंस लंबे समय तक याद करेंगे

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक ने सुपर से ऊपर की पारी खेली
नई दिल्ली:

Dinesh Karthik: जारी इ़ंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में सोमवार को हैदराबाद ने आरसीबी के घर में उसे 25 रन से हराकर अपनी पोजीशन और मजबूत कर लिया. निश्चित तौर पर हैदराबाद की जीत में उसके ओवर ट्रैविस हेड (102 रन, 41 गेंद, 9 चौके, 8 छक्के) और हेनरिच क्लासेन (67 रन, 41 गेंद, 2 चौके, 7 छक्के) की आतिशी पारी ने बड़ा अंतर पैदा किया, लेकिन इन सबसे बावजूद दिल जीत लिया अपने अंदास से दिनेश कार्तिक (83 रन, 35 गेंद, 5 चौके, 7 छक्के) ने पिछले ही मैच में जब कार्तिक बल्लेबाजी कर रहे थे, तो स्लिप में खड़े होकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन पर तंज कस रहे थे. रोहित बोल रहे थे, "विश्व कप खेलना है कार्तिक..विश्व कप के लिए कर रहा है यह." और मानो कार्तिक ने रोहित की इस तंजरूपी मजाक को दिल पर ले लिया. विशाल स्कोर का पीछा करते हुए कार्तिक ने ऐसी शानदार पारी की कि उनके आउट होने पर लौटते समय स्टेडियम में जमा हजारों दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाकर कार्तिक का अभिवादन स्वीकार किया. फैंस यह तक बातें गभीरता के साथ करने लगे कि अगर वास्तव में परफॉरमेंस ही चयन का मानक है कि कार्तिक विश्व कप टीम में क्यों नहीं होने चाहिए. कार्तिक ने ऐसी पारी खेली, जिसमें लंबे समय तक फैंस याद करेंगे. बहरहाल आप फैंस के कमेंट देखिए.

आखिर कार्तिक क्या करके मानेंगे !

इस बात में तो कोई दो राय नहीं है

ये देखिए कि फैंस ने क्या मांग करना शुरू कर दिया है. जाहिर है कि सेलेक्टर कुछ न कुछ तो जरूर सोचेंगे ही सोचेंगे

Advertisement
Advertisement

पूरा चिन्नास्वामी कदमों पर खड़ा हो गया

Advertisement

देखिए कि क्या मांग शुरू हो गई है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री