यह ODI सीरीज होगी आखिरी, विराट और रोहित कर सकते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, रिपोर्ट

Rohit Sharma, Virat Kohli Future in International cricket: भारत के दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा जल्द ही अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
When will Rohit Sharma and Virat Kohli retire
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रोहित शर्मा और विराट कोहली 2025 के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद संन्यास ले सकते हैं.
  • बीसीसीआई 2027 विश्व कप की योजना में रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल नहीं कर रहा है.
  • दोनों खिलाड़ियों को वनडे टीम में बने रहने के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में अपने राज्यों की ओर से खेलना होगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

When will Rohit Sharma and Virat Kohli retire from Internation cricket:  टीम इंडिया के अनुभवी सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली 2025 के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद अपने इंटरनेशनल करियर पर विराम लग सकेत हैं. क्योंकि रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई उन्हें कथित तौर पवे 2027 विश्व कप की योजना में शामिल नहीं कर रहा है.  दैनिक जागरण के रिपोर्ट के अनुसार टीम प्रबंधन 2027 विश्व कप की रणनीति में (विराट कोहली और रोहित शर्मा पर विचार नहीं कर रहा है. दोनों को वनडे टीम में बने रहने के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना पड़ सकता है. ऐसे में, इस शर्त के चलते, दोनों ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से पहले यह घोषणा कर सकते हैं कि यह उनकी आखिरी सीरीज़ होगी. (Rohit Sharma and Virat Kohli)

रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि अगर दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भी वनडे सीरीज में खेलना जारी रखना है तो उन्हें घरेलू सीरीज विजय हजारे ट्रॉफी में अपने राज्य की टीमों की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. उन्हें इस साल रणजी ट्रॉफी के बचे हुए मैच में भी खेलना पड़ सकता है. ऐसे में कयास लग रहे हैं कि दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को लेकर फैसला कर दें  कि ये उनकी आखिरी सीरीज होगी.

रिपोर्ट्स के अनुसार ये भी कहा गया है कि "दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट को काफी कुछ दिया है लेकिन अब समय आ गया है कि भविष्य की ओर देखा जाए, क्योंकि  इनके पीछे युवा खिलाड़ियों की लंबी लाइन है जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. अब टीम मैनेजमेंट 2027 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर रणनीति बना रहा है जिसमें कोहली और रोहित रणनीति में फिट नहीं बैठ रहे हैं." (Australia series could mark final ODI appearance for Rohit Sharma and Virat Kohli)

Advertisement

अब ये देखना है कि आगे दोनों अपने फ्यूचर को लेकर क्या फैसला करते हैं , हाल ही में इंग्लैंड दौरे से पहले दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इससे पहले 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कोहली और रोहित ने एक साथ टी-20 इंटरनेशनल  से भी संन्यास ले लिया था. 

Advertisement

भारत-आस्ट्रेलिया का ODI शेड्यूल (India-Australia ODI schedule)

19 अक्टूबर, पहला वनडे, पर्थ
23 अक्टूबर, दूसरा वनडे, एडिलेड
25 अक्टूबर, तीसरा वनडे, सिडनी

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के किश्तवाड़ में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी | Breaking News
Topics mentioned in this article