रोहित शर्मा ने विजेता ट्रॉफी को हाथ भी नहीं लगाया, केएल राहुल के लिए ऐसा कर जीता दिल, Video

Rohit Sharma Viral video: तीसरे वनडे में भारत को 66 रनों से हार मिली, हार के बाद भी भारतीय टीम वनडे सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रही.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
रोहित शर्मा ने जीता दिल

Rohit Sharma Viral video:  तीसरे वनडे में भारत को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 3rd ODIs) ने 66 रन से हरा दिया. लेकिन भारतीय टीम वनडे सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रही. बता दें कि तीसरे वनडे में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा ने की थी लेकिन पिछले दोनों वनडे में भारत के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul)  थे. ऐसे में जब तीसरे वनडे के बाद भारतीय टीम को विजेता ट्रॉफी दी जाने लगी तो टीम के नियमित कप्तान रोहित (Rohit Sharma) ने कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल को स्टेज पर बुलाया और उन्हें विजेता ट्रॉफी उठाने के लिए कहा, दरअसल, सीरीज के पहले दोनों वनडे मैचों में भारत को जीत राहुल की कप्तानी में मिली थी. ऐसे में रोहित ने दिल जीतने वाला व्यवहार किया और राहुल को विजेता ट्रॉफी उठाने के लिए कहा. रोहित के इस जेस्चर ने फैन्स का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर रोहित के इस एक्ट की खूब तारीफ हो रही है. 

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने चोटी के चार बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की बलखाती गेंदों के दम पर तीसरे वनडे मैच  को 66 रन से जीत दर्ज करके भारत के क्लीन स्वीप करने के मंसूबों पर पानी फेर दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर (56), मिशेल मार्श (96), स्टीव स्मिथ (74) और मार्नस लाबुशेन (72) ने अर्धशतक जमाए। इससे ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 352 रन का बड़ा स्कोर बनाया.

Advertisement

वर्ल्ड कप 2023 का खिताब कौन सी टीम जीत सकती है? माइकल वॉन ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Advertisement

इसके जवाब में भारत 49.4 ओवर में 286 रन बनाकर आउट हो गया। उसकी तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (81), विराट कोहली (56) और श्रेयस अय्यर (48) ही कुछ योगदान दे पाए, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैक्सवेल ने भारत का शीर्ष क्रम झकझोरा। उन्होंने 40 रन देकर चार विकेट लिए.ऑस्ट्रेलिया की यह वनडे में पांच हार के बाद पहली जीत है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: बसंत पंचमी पर महाकुंभ में तीसरे अमृत स्नान से जुड़े 9 बड़े UPDATES