रोहित ने मैच के बाद बताया क्यों रवि बिश्नोई को किया प्लेइंग इलेवन में शामिल , श्रेयस अय्यर को क्यों नहीं मिली जगह

"हम मैच को थोड़ा और जल्दी खत्म करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं कर पाए, हम इस जीत से खुश हैं और पूरी टीम को इससे काफी आत्मविश्वास मिला है"

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रवि बिश्नोई ने अपने पहले ही मैच में दो विकेट झटके
नई दिल्ली:

भारतीय टीम के  सफेद बॉल क्रिकेट के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने कहा है कि उनको और उनकी टीम को रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) में कुछ खास बात नजर आती है इसिलिए उनको प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की दो विकेट और रोहित शर्मा की 40 रनों की शानदार पारी ने भारत को पहले टी20 मुकाबले में जीत दिलाई है. भारत की तरफ से इनके अलावा सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने 34 रनों की नाबाद  पारी खेली. भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टी20 में छह विकेट से  हरा दिया. 

यह पढ़ें- आखिरकार इशांत शर्मा रणजी ट्रॉफी मैच खेलने को राजी हुए, लेकिन...

मैच के बाद रोहित शर्मा  (Rohit sharma) ने कहा कि हम मैच को थोड़ा और जल्दी खत्म करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं कर पाए, हम इस जीत से खुश हैं और पूरी टीम को इससे काफी आत्मविश्वास मिला है. बल्लेबाजी में थोड़ा और सुधार करने की जरूरत है हम यहां से भी काफी कुछ सीखे हैं. 

काफी मुश्किल होता है श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैसे खिलाड़ी को बाहर बैठाना लेकिन हमें कोई ऐसा प्लेइंग इलेवन में चाहिए था जो बीच के ओवरों में गेंदबाजी भी कर सके. इस तरह का कॉम्पिटिशन हमेशा ही टीम के लिए अच्छा होता है. इससे पहले, निकोलस पूरन ने बल्ले से शानदार काम  किया, उन्होंने वेस्टइंडीज को 157 के  स्कोर तक पहुंचाने के लिए 61 रनों की पारी खेली थी. भारत की ओर से रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लेकर वापसी की.

Advertisement

यह भी पढ़ेंं- डेब्यू मैच में ही बिश्नोई की फिरकी ने कैरिबियाई बल्लेबाज को नचाया, खड़े-खड़े हो गया आउट- Video

Advertisement

रोहित ने आगे  कहा कि "बिश्नोई एक बहुत ही प्रतिभाशाली व्यक्ति है, इसलिए हमने उसे सीधे टीम में शामिल किया. हम उसमें कुछ अलग देखते हैं. उसके पास बहुत सारी विविधताएं और कौशल हैं. वह किसी भी स्तर पर गेंदबाजी कर सकता है और इससे हमें बहुत कुछ मिलता है.  "भारत के लिए अपने पहले मैच से बहुत खुश हैं और उनका भविष्य उज्जवल है और अब यह हमारे लिए सोचने की बात है कि हम उनका उपयोग कैसे करते हैं. हम श्रेयस के साथ बहुत स्पष्ट थे और हमने उनसे कहा कि हम चाहते हैं कि वह विकल्प विश्व कप में जाए. टीम की क्या जरुरत है वो जरूरी है, ये सभी लोग पेशेवर हैं और वे समझते हैं कि टीम पहले आती है."

Advertisement

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Congress नेता Prithviraj Chauhan का बड़ा बयान, दिल्ली में Kejriwal जीत जाएंगे