India vs Australia, 5th Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मुकाबला तीन जनवरी से सात जनवरी के बीच सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. अहम मुकाबले से पूर्व टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मेलबर्न टेस्ट में मिली शिकस्त के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि सिडनी टेस्ट से कई खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है. बात करें अगले मुकाबले में ब्लू टीम किन चार बड़े बदलावों के साथ मैदान में उतर सकती है, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं-
आकाश दीप की जगह हर्षित राणा को मिल सकता है मौका
सिडनी टेस्ट से पहले आकाश दीप को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि 28 वर्षीय तेज गेंदबाज को पीठ में दर्द की शिकायत है. यही वजह है कि अगले मुकाबले से वह बाहर हो गए हैं. दीप के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि हर्षित राणा की टीम में एक बार फिर से वापसी हो सकती है. ब्लू टीम में डेब्यू करते हुए उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है.
ऋषभ पंत की हो सकती है छुट्टी!
खबरों की मानें तो मेलबर्न टेस्ट में लापरवाही भरे शॉट्स खेलकर विकेट गंवाने वाले स्टार विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत की भी छुट्टी हो सकती है. मैनेजमेंट लगातार उनके जोखिम भरे शॉट को लेकर खासा नाराज है. शायद यही वजह है कि उन्हें सबक सिखाने के लिए ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किए जाने की बात सामने आ रही है. हालांकि, इस खबर की पुष्टि NDTV नहीं करता है.
रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल की हो सकती है वापसी
रोहित शर्मा के लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अगले मुकाबले में एक बार फिर से शुभमन गिल की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है. हालांकि, गिल का प्रदर्शन भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अबतक कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने यहां तीन पारियों में केवल 60 रन बनाए हैं.
सुंदर की जगह कृष्णा की प्लेइंग 11 में हो सकती है एंट्री
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड तेज गेंदबाजों के मुफीद मानी जाती है. यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ मैदान में उतरने का प्लान बना रही है. ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर का पत्ता प्लेइंग 11 से कट सकता है. क्योंकि उन्होंने पिछले मुकाबले में महज एक सफलता प्राप्त की थी. उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में मौका मिल सकता है. कृष्णा उछाल भरी पिच पर टीम के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली फिर बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान! वजह जानकर हो जाएंगे हैरान