Rohit Sharma On Verge Of Surpassing Ricky Ponting In Adelaide: टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं और एडिलेड में मेजबान टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम की अगुवाई करने के लिए तैयार हैं. इससे पहले वह पर्थ टेस्ट मैच में शिरकत करने से चूक गए थे. क्योंकि हाल ही में वह दूसरे बच्चे के पिता बने हैं. 'हिटमैन' शर्मा खास मौके पर अपने परिवार के साथ रहना चाहते थे. यही वजह थी कि वह पहले टेस्ट मैच से नदारद थे.
हालांकि, अब पूरी तरह से रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट के लिए तैयार हैं. सीरीज का दूसरा मुकाबला छह दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. उससे पूर्व वह दो दिवसीय अभ्यास मैच के तहत प्राइम मिनिस्टर 11 के गेंदबाजों का सामना करेंगे.
रोहित शर्मा के निशाने पर रिकी पोंटिंग का खास रिकॉर्ड
एडिलेड टेस्ट में कैप्टन रोहित शर्मा जब मैदान में उतरेंगे तो उनके निशाने पर रिकी पोंटिंग का एक खास रिकॉर्ड रहेगा. दरअसल, पोंटिंग की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम का पूरा क्रिकेट जगत में दबदबा रहा, लेकिन भारत के खिलाफ वह कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए.
हाल यह रहा कि वह भारत के खिलाफ अपने 11 मुकाबलों में केवल दो जीत ही हासिल कर पाए. वहीं एडिलेड में जीत हासिल करते ही रोहित शर्मा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सर्वाधिक जीत हासिल करने के मामले में उनसे आगे निकल जाएंगे.
यही नहीं वह (रोहित शर्मा) भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर कप्तान सर्वाधिक जीत हासिल करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे कप्तान भी बन जाएंगे. पहले स्थान पर फिलहाल धोनी काबिज हैं. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को आठ टेस्ट मैचों में जीत दिलाई है.
धोनी के बाद दूसरे स्थान पर अजिंक्य रहाणे, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली और विराट कोहली का नाम आता है. इन दिग्गजों की अगुवाई में टीम इंडिया को क्रमशः तीन-तीन मैचों में जीत मिली है.
यह भी पढ़ें- 'इतिहास का सबसे बेहतरीन कैच!', ग्लेन फिलिप्स ने मैदान में जो किया, उसे देख विश्वास करना हुआ मुश्किल, VIDEO














