मोहम्मद शमी के होने के बाद भी अर्शदीप सिंह से क्यों कराई गई आखिरी ओवर, रोहित शर्मा ने दिया जवाब

Rohit Sharma on Arshdeep Singh Last Over: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुधवार को यहां कहा की टीम ने अर्शदीप सिंह को डेथ ओवरों के लिए तैयार किया है जो कि चोटिल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अनुपस्थिति में कारगर साबित हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
रोहित शर्मा ने क्यों दिया था अर्शदीप सिंह को आखिरी ओवर करने

Rohit Sharma on Arshdeep Singh Last Over: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुधवार को यहां कहा की टीम ने अर्शदीप सिंह को डेथ ओवरों के लिए तैयार किया है जो कि चोटिल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अनुपस्थिति में कारगर साबित हो रहा है. कप्तान के अनुसार अर्शदीप (Arshdeep Singh)  और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) में से कोई एक विकल्प होता. तेईस वर्षीय अर्शदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ पांच रन से मिली जीत में डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की. बांग्लादेश (BAN) को अंतिम ओवर में 20 रन की दरकार थी।. नुरुल हसन ने अर्शदीप पर छक्का और चौका लगाया लेकिन यह गेंदबाज शांतचित बना रहा और दो शानदार यार्कर करके उन्होंने भारत को जीत दिलाई. रोहित ने मैच के बाद कहा,‘‘ जब अर्शदीप टीम में आया तो हमने उससे डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए कहा. बुमराह टीम में नहीं है और ऐसे में यह काम किसी के लिए भी आसान नहीं था. एक युवा गेंदबाज का इस तरह की भूमिका निभाना आसान नहीं है लेकिन हमने उसे तैयार किया.''

'क्या बारिश के बाद बांग्लादेश आगे मैच नहीं खेलना चाहता था', अंपायरों से क्या बात कर रहे थे शाकिब, सवाल पर दिया यह जवाब- Video

उन्होंने कहा, ‘‘वह पिछले 8- 9महीनों से यह भूमिका निभा रहा है. अगर कोई किसी काम को लगातार कर रहा है तो मैं उसका समर्थन करता हूं. हमारे पास शमी और अर्शदीप विकल्प थे. '' रोहित ने मैच के बारे में कहा,‘‘ मैं शांत चित था लेकिन साथ ही कुछ नर्वस भी था. टीम के रूप में अपनी रणनीति पर अमल करने के लिए शांत बने रहना महत्वपूर्ण होता है. कम ओवर के मैच में कोई भी टीम जीत सकती है. लेकिन बारिश के बाद जब खेल शुरू हुआ तो हमने संयम बनाए रखा और आखिर में हमें एक अच्छी जीत मिली.''

Advertisement

रोहित ने कोहली की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा,‘‘ कोहली अच्छी लय में था बस यह कुछ अच्छी पारियों से जुड़ा मामला था। एशिया कप के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह बेहद अनुभवी हैं. इसके अलावा आज जिस तरह से केएल राहुल ने बल्लेबाजी की वह उसके और टीम के लिए अच्छा है.' बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को इस बात की निराशा थी कि उनकी टीम आईसीसी टूर्नामेंट में फिर से जीत के करीब पहुंचने के बाद हार गई.

Advertisement

उन्होंने कहा,‘‘ जब हम भारत के खिलाफ खेलते हैं तो ऐसा होता है. हम जीत के करीब थे लेकिन अंतिम रेखा पार नहीं कर पाए. यह शानदार मैच था जिसका दर्शकों और दोनों टीम ने भरपूर लुत्फ उठाया. आखिर में किसी एक को जीत मिलनी थी तो किसी को हार.''

Advertisement

शाकिब ने 60 रन की धुआंधार पारी खेलने वाले लिटन दास की तारीफ करते हुए कहा,‘‘ लिटन ने वास्तव में बेहतरीन बल्लेबाजी की. वह अभी हमारा संभवत: सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. हमें लग रहा था कि इतनी अच्छी शुरुआत के बाद हम मैच जीत सकते हैं. हमारी रणनीति भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को जल्दी आउट करना था और इसलिए मैंने तसकीन अहमद को शुरू में ही चारों ओवर करा दिए थे.''

Advertisement

ये भी पढ़े-

मैच का टर्निंग प्वाइंट सेट करने वाले KL Rahul ने लिटन दास के रन आउट पर क्या कहा? देखें उस थ्रो का Video

Watch video: कोहली को अंपायर से नो-बॉल की मांग करता देख शाकिब अल हसन का हुआ ऐसा हाल, बवाल होते-होते बचा

ICC T20 वर्ल्ड कप : हो न सका नागिन डांस, मगर हो गई बल्ले-बल्ले

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan के खिलाफ पहलगाम के इस युवक ने कह दी ऐसी बात | Khabron Ki Khabar