Rohit Sharma Captaincy Record: रोहित शर्मा ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके सबको चौंका दिया है. 38 वर्षीय इस बल्लेबाज ने अपने करियर के दूसरे हिस्से में भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली. रोहित ने 67 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया और इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 18 अर्द्धशतक आए हैं. रोहित ने 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए हैं. रोहित पिछले साल विश्व कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से पहले ही संन्यास ले चुके हैं और वो अब केवल वनडे प्रारूप में ही नजर आएंगे.
रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी टेस्ट कैप के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा,"सभी को नमस्कार, मैं बस यह साझा करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात रही है." उन्होंने लिखा,"इतने सालों तक मिले प्यार और समर्थन के लिए आपका शुक्रिया. मैं वनडे प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा."
रोहित ने 2013 में ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और अपनी पहली पारी में शतक बनाया. शुरुआत में वह मध्यक्रम के बल्लेबाज थे, उन्होंने निरंतरता के लिए संघर्ष किया लेकिन सलामी बल्लेबाज बनने के बाद 2019 में उन्हें सफलता मिली. रोहित ने 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था और 47.68 की औसत से 906 रन बनाए थे. हालांकि, 2024 में उनके फॉर्म में गिरावट आई और पिछले साल उन्होंने सिर्फ 24.76 की औसत से रन बनाए.
रोहित का आखिरी मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट था, जिसे भारत हार गया. रोहित को सीरीज के पांचवें मैच के लिए बाहर कर दिया गया था.
बतौर कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट में रिकॉर्ड
विराट कोहली के इस्तीफे के बाद रोहित ने 2021 में कप्तान के रूप में पदभार संभाला था. उनका टेस्ट कप्तान बनने के बाद टीम इंडिया का पहला असाइनमेंट श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज थी. उन्होंने 2021/23 चक्र में भारत को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन टीम खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार गई.
रोहित की अगुवाई में भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 चक्र की जोरदार शुरुआत की थी. भारत ने पहले वेस्टइंडीज में सीरीज जीत दर्ज की और इसके बाद 2024 में इंग्लैंड पर 4-1 से जीत दर्ज की. हालांकि, न्यूजीलैंड से घरेलू सीरीज में 0-3 की हार और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 1-3 की हार ने रोहित पर दबाव बढ़ा दिया.
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने 24 मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 12 मैच जीते है. जबकि भारत को इस दौरान 9 मैचों में हार मिली है. वहीं तीन मैच ड्रा पर समाप्त हुए हैं. बात अगर बल्ले से उनके प्रदर्शन की करें तो रोहित ने इस दौरान 1254 रन बनाए हैं. उनका औसत 30.58 का रहा और उनके बल्ले से सिर्फ 4 शतक आए.
रोहित शर्मा की अगुवाई में सीरीज रिजल्ट
- श्रीलंका को 2-0 से हराया (घर पर)
- बांग्लादेश को 2-0 से हराया (उसके घर पर)
- ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया (घर पर)
- WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार
- वेस्टइंडीज को 1-0 से हराया (उसके घर पर)
- दक्षिण अफ्रीका से 1-1 से खेला ड्रा (उसके घर पर)
- इंग्लैंड को 4-1 से हराया (घर पर)
- बांग्लादेश को 2-0 से हराया (घर पर)
- न्यूजीलैंड से 0-3 से हारे (घर पर)
- ऑस्ट्रेलिया से 1-3 से हारे (उसके घर पर)*
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान रोहित शर्मा सीरीज के पहले और आखिरी मैच में टीम के कप्तान नहीं थे*
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma Retires: इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा का बड़ा फैसला, टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान